नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े मामले में उस समय नया मोड़ आया जब चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला ने जांच में शामिल होने से इनकार कर दिया है। महिला ने कहा कि वह तीन जजों के इन हाउस पैनल की जांच में शामिल नहीं होगी। शिकायतकर्ता महिला ने कहा कि उसे तीन जजों के इस पैनल से न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।
बता दें कि इस मामले की तीसरी सुनवाई मंगलवार को हो रही थी। इसके बाद ही पूर्व महिला कर्मचारी ने कहा कि वह जांच में शामिल होने से डरती है। शिकायतकर्ता महिला ने प्रेस रिलीज कर इसकी जानकारी दी।
बता दें कि अब CJI के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट इन हाउस जांच पैनल में दो महिला जज शामिल हो गईं थी। इससे पहले सीजेआई रंजन गोगोई के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की आंतरिक जांच के लिए मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति एसए बोबडे की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।