चंडीगढ़ : पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की सांसद पत्नी परनीत कौर से ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ठगी की यह घटना कुछ दिन पहले संसद सत्र के दौरान हुई, जब शख्स ने खुद को एसबीआई का बैंक मैनेजर बताकर उनसे 23 लाख रुपए की साइबर ठगी कर ली। खाते से पैसे निकलते ही मैसेज देख परनीत के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हफ्तेभर पहले संसद सत्र के दौरान अताउल अंसारी नाम के एक शख्स ने खुद काे बैंक का मैनेजर बताते हुए पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की सांसद पत्नी परनीत कौर को झांसे में लिया। इसके बाद इस साइबर अपराधी ने उनके खाते से 23 लाख रुपए उड़ा दिए। इस दौरान ठग ने कहा था कि आपके (परनीत) पास एक ओटीपी नंबर आएगा, उसे बता देना जिससे आपके खाते में सैलरी डाली जा सके। इससे पहले आरोपी शख्स ने एटीएम और उसके पीछे लिखा सीवीवी नंबर पूछ लिए थे। जिसके तुरंत बाद परनीत के खाते से 23 लाख रुपए निकले गए।
सीएम की पत्नी से ठगी करने का आरोपी अताउल अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रिमांड पर लेने के लिए पंजाब पुलिस झारखंड के जामताड़ा पहुंच चुकी है, जहां साइबर अपराधी को रिमांड पर पटियाला पुलिस के साथ भेजने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। झारखंड पुलिस की माने तो अंसारी के खिलाफ जामताड़ा साइबर थाना में ठगी का केस दर्ज है।