सीटी पब्लिक स्कूल में हुआ इंवेस्टच्यूर सेरेमनी का
आयोजन

नेतृत्व के गुण विद्यार्थियों में अनुभव के साथ ही पैदा होती
है। इस विचार के साथ सीटी पब्लिक स्कूल में शुरु हुए
2019-20 के सैशन में इंवेस्टच्यूर सेरेमनी का आयोजन
किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को जि मेदारियां
सौंपना था, ताकि वह स्कूल परिसर में अनुशासन के प्रति अपनी
जि मेदारियों को समझें। इस मौके पर चुने गए हैड बॉय
शशांक और हैड गर्ल रितिका ने स्कूल के गौरव की
सुरक्षा व अपनी •िा मेदारी को ईमानदारी से निभाने की
कसम उठाई।

इस समारोह की शुरुआत सीटी गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के
चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी, सीटी पब्लिक स्कूल के
प्रिंसिपल दलजीत राणा एंव वाइस प्रिंसिपल सुखदीप कौर
ने ज्योति प्रज्जवलित करके की।

चुने गए विद्यार्थियों में शशांक को हैड बॉय और रितिका
कौर को हैड गर्ल, गगनदीप कौर को जरनल सेक्रेट्री,
अमनवीर सिंह को वाइस हैड बॉय व प्रभजोत कौर को वाइस
हैड गर्ल, अनमोल व  सर्वजीत को स्पोर्टस कैप्टन, सुखराज एंव
जोयना को डिस्पलीन कैप्टन के तौर पर चुना गया। इसके
साथ ही जूनियर्स में केविन और दिशा को हैड बॉय और
हैड गर्ल की जि मेदारियां सौंपी गई।

सीटी किंडरगार्टन में रियांश अग्रवाल को हैड बॉय
और हसरत सोनी को हैड गर्ल बनाया गया। विद्यार्थी कोंसिल
का चयन हाउस इंचारजों ने उनके व्यवहार, अनुसाशन व
अकदमिक के अधार पर किया ताकि वे दूसरे विद्यार्थियों के
लिए एक रोल मॉडल बन सके।

सीटी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल दलजीत राणा ने विद्यार्थियों
को अच्छे नेता बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा
कि लीडरशिप प्रेरणा पर आधारित होती है,
आदेशों पर नहीं। उन्होंने विद्यार्थियों को कठिन फैसले

लेने और बाकी विद्यार्थियों की जरूरतों को सुनने के हुनर
को रखने के लिए प्रेरित किया। इसके सथा ही उन्होंने कहा
कि अच्छे लीडर कभी भी भूमिका के बारे में नहीं, लेकिन
लक्ष्यों के बारे में सोचते हैं ।

सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन चरणजीत सिंह
चन्नी ने विद्यार्थियों को ईमानदारी के साथ जीवन में रोज नए
एवं ऊंचे मुकाम हासिल करते रहने के लिए प्रोत्साहित
किया। उन्होंने साथ ही सभी पदाधिकारियों को स्कूल की
विभिन्न गतिविधियों में एक टीम की तरह काम करने के लिए
प्रेरित किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।