डी ए वी कॉलेज, जालंधर की मैनज्मेंट ने बोर्ड और यूनिवर्सिटी में टापर्ज़ एवं नए प्रवेश पर स्टूडेंट्स को दिया “तोहफ़ा
ऐकडेमिक अचीवर्स स्कीम ” को कॉलेज की एकेडमिक काउंसिल व एग्जिक्यूटिव काउंसिल ने इस साल किया और भी प्रभावशाली
पिछले साल इस स्कीम में 207 स्टूडेंट्स ने उठाया फ़ायदा
2018-19 में 86 स्टूडेंट्स को रु 10000 से रु 40000 तक, 42 स्टूडेंट्स को रु 7000 से लेकर रु 10000 तक, 28 स्टूडेंट्स को रु 4000 से लेकर रु 7000 तक की मिली स्कालरशिप, स्कालरशिप में 10+1 से लेकर पोस्ट ग्रैजूएट के सभी स्टूडेंट्स को शामिल किया हुआ।
शहर का सबसे प्रतिष्ठित डी ए वी कॉलेज इस साल अपने स्टूडेंट्स के लिए एक बार फिर फ़ीस में भारी छूट का तोहफ़ा लेकर आया है। कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉ एस के अरोड़ा ने बताया की कॉलेज ने पिछली बार शुरू की ” ऐकडेमिक अचीवर्स स्कीम ” को कॉलेज की एकेडमिक काउंसिल व एग्जिक्यूटिव काउंसिल में इस साल और भी प्रभावशाली किया गया है जिसमें ऐकडेमिक्ली इंटेलिजेंट स्टूडेंट्स को उनके शानदार रिज़ल्ट के हेतु विशेष वित्तीय सुविधा मिलेगी। हमारे लिए हमारे स्टूडेंट्स सबसे महत्वपूर्ण है और हम चाहते की अगर वह मेहनत करते है तो उन्हें प्रोत्साहित और प्रेरित करने के लिए हम कॉलेज उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधाएँ दे, जिसके चलते कॉलेज मैनज्मेंट यह महत्वपूर्ण क़दम उठा रहा है।
अलग अलग श्रेणियों में मिलने वाली इस साल वित्तीय सुविधाएँ
1. बी बी ए, बी एस सी, बी सी ए, बी कॉम और बी एस सी आइ टी प्रथम साल में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए अगर स्टूडेंट्स 10+2 में किसी भी बोर्ड रेज़ल्ट्स में 85% 90% अंक प्राप्त करते है तो उन्हें 20% कॉलेज फ़ीस में माफ़ी मिलेगी, 90% से 93% अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को 50% की कॉलेज फ़ीस में छूट मिलेगी,
93% से 94% अंक वाले मेधावी छात्र और छात्राएँ कॉलेज फ़ीस में 70% तक छूट का लाभ ले सकेंगें, 94% से 95% की श्रेणी वाले स्टूडेंट्स फ़ीस में से 80% छूट का लाभ ले सकेगा, और अगर स्टूडेंट्स अपने रिज़ल्ट में 95% से अधिक अंक लाता है तो उसे कॉलेज पूरी फ़ीस माफ़ करेगा।
(२) ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स को भी इस बार वित्तीय लाभ देने की पूरी तैयारी कर ली गई है, बोर्ड और कॉलेज रेज़ल्ट्स में स्टूडेंट्स 85% से 90% अंक प्राप्त करते है तो उन्हें 20% कॉलेज फ़ीस में माफ़ी मिलेगी, 90% से 93% अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को 50% की कॉलेज फ़ीस में छूट मिलेगी, 93% से 94% अंक वाले मेधावी छात्र और छात्राएँ कॉलेज फ़ीस में 60% तक छूट का लाभ ले सकेंगें और अगर स्टूडेंट्स अपने रिज़ल्ट में 94% से 95% है तो उसे 70% तक छूट मिलेगी और अगर स्टूडेंट 95% से अधिक अंक लाता है तो उसकी 90% तक की कॉलेज फ़ीस माफ़ होगी।
(३) अगर स्टूडेंट्स निर्धारित प्रतिशत कैपिंग के अंतर्गत नहीं आते है मगर स्टूडेंट ने स्कूल टॉप किया है, तो उसे भी इस स्कीम का लाभ मिलेगा। स्कूल में पहली पज़िशन लाने पर ₹5,000 दूसरी पज़िशन पर ₹4,000 और तीसरी पज़िशन लाने पर कॉलेज फ़ीस में से ₹3,000 माफ़ी का प्रावधान रखा गया है।
(४) बी बी ए, बी एस सी ( नॉन मेडिकल. मेडिकल, एकनामिक्स, कम्प्यूटर साइयन्स) , बी कॉम,बी एस सी आइ टी, एम कॉम, एम एस सी मेथस और एम ए
– अगर स्टूडेंट ने यूनिवर्सिटी में पहला स्थान अथवा गोल्ड मेडल हासिल किया है, तो उसकी पूरी कॉलेज फ़ीस माफ़ होंगी
– यूनिवर्सिटी में दूसरी पज़िशन लेने पर 75%, तीसरी पज़िशन पर 60%, चौथी से लेकर दसवीं यूनिवर्सिटी पज़िशन पर कॉलेज फ़ीस में 50% की छूट मिलेगी। अगर स्टूडेंट यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट में भी शामिल है तो उन्हें भी 40% कॉलेज फ़ीस की छूट मिलेगी।
– कॉलेज में पढ़ रहे स्टूडेंट अगर कॉलेज टॉप करते है तो उन्हें भी कॉलेज फ़ीस पर 25% की छूट मिलेगी बशर्ते कि उनके न्यूनतम अंक 65 प्रतिशत होने चाहिए।
(५) सेल्फ़ फ़ाइनैन्स कोर्सेज़
बी एस सी ( बीयोटेक), बीए (जे एम सी), बी एफ एस टी, एम एस सी ( फ़िज़िक्स, केमिस्ट्री, ज़ोआलॉजी, आइ टी, कम्प्यूटर साइयन्स)
यूनिवर्सिटी में पहली पज़िशन लेने पर 25% और कॉलेज में पहले स्थान पर आने पर 10000 रूपये की कॉलेज फ़ीस पर छूट मिलेगी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।