सनी देओल को मै चुनाव लड़ने की मंजूरी नही देता – धरमिंदर
गुरदासपुर :बोलयूड अभिनेता (धरमिंदर) ने कहा की अगर उन्हें पता होता उनके बेटे सनी देओल गुरदास्स्पुर से कांग्रेस संसद सुनील जाखड़ के खिलाफ चुनाव लड़ थे है तो वह उन्हें मंजूरी नहीं देते। धरमिंदर ने कहा बलराम जाखड़ जो सुनील जाखड़ के पिता मेरे भाई जैसे थे। उन्हों ने कहा फिल्म इंडस्ट्री से आने वाले सनी देओल जाखड़ जैसे अनुभवी नेता से बहस नै कर सकते। धरमिंदर ने कहा सुनील जाखड़ भी मेरे बेटे जैसे है मेरे उनके पिता बलराम जाखड़ दसे रिश्ते थे। सुनील के पिता भी एक अनुभवी राजनेता रहे है धर्मेंद्र न कहा जब मेने मुंबई में बैठे सनी का रोल शो देखा में भावुक हो गया में जनता हु की लोग हमसे प्यार करते है लेकिन इतना सारा प्यार देख क्र में हैरान हो गया।
यहां बता दे की सुनील जाखड़ गुरदास पुर से मोजुदा संसद है अभिनेता से नेता बने विनोद खन्ना के निधन के बाद हुए उपचुनाव में सुनील जाखड़ ने 2017 में ये सीट जीती थी। ये सीट भाजपका का गड़ रही है खन्ना ने साल 1998 में इस सीट से पहली बार जित हासिल की थी।