जालंधर- (नितिन कौड़ा)- हंस राज महा विद्यालय के फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा 12 अप्रैल को ” फैशनिस्टा ” का आयोजन करवाया जाएगा। जानकारी देते हुए प्रिंसिपल डॉ अजय सरीन ने बताया की इस ” फैशनिस्टा ” में बच्चों द्वारा खुद से त्यार की गयी ड्रेस को पेश किया जाएगा व रैंप वाक की जाएगी । उन्होंने कहा की इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को फैशन की दुनिया में आगे पहुंचना व उनके हुनर को निखारना है। इस शो में कॉलेज के कई विभाग के बच्चों द्वारा प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जायेगा जिसके कई राउंड्स होंगे। शो में मुख्य मेहमान के रूप में शहर के डिप्टी कमिश्नर श्री वरिंदर शर्मा उनकी पत्नी श्री मति परवीन शर्मा, श्री अरविन्द घई ( सेक्रेटरी दी ऐ वी सी ऍम सी, नई दिल्ली ), श्री हिमांशु जैन (आई ऐ एस ), व कई नामचीन हस्तिया पधारेंगी। शो को श्री रिषभ भारद्वाज और नवनीता द्वारा कोआर्डिनेट किया जाएगा जिसमे 2016 के मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड एर्थ भी शिरकत करेंगे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।