घर के बाहर खड़े युवक पर एकिटवा सवार 2 युवकों ने गोलियां चला दी। गोलियां लगने से युवक घायल हो गया जिसे सिविल-अस्पताल भर्ती करवाया गया। घायल युवक सोहित पुत्र मंगत राम निवासी अबादपुरा ने बताया कि देर रात अपने घर के बाहर खड़े थे जिनके साथ उनके 3-4 दोस्त भी थे जो उनके दोस्त जैसे ही वहां से गए तो वहां एकिटवा पर आएं 2 युवक जो पीछे बैठे युवक ने मुंह ढका था आते ही उस पर गोली चला दी। गोली सोहित की पीठ पर लगी जो गोली लगने से वह अपने घऱ की तरफ भागा। इतने में गोली चलाने वाले भी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद डी.सी.पी गुरमीत सिंह थाना 6 की पुलिस सिहत मौके पर पहुंचे। घायल के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस इलाके में लगे सी.सी.टी.वी कैमरे खंगाल रही है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।