रविवार को सुबह आतंकवादियों और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़ की दो घटनाओं में सात आतंकवादी मारे गये और छह अन्य घायल हो गये जबकि तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गये। यह घटना अफगानिस्तान के उत्तरी प्रान्त कुंदुज की है।
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता इस्मातुल्लाह मुरादी ने बताया कि कुंदुज शहर के पुलिस जिला 3 के जाखिल स्थित सुरक्षा चौकी पर रविवार को तड़के आतंकवादियों ने हमला कर दिया। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई के बाद शुरू हुए मुठभेड़ के दौरान चार हमलावर मारे गये जबकि दाे पुलिस अधिकारी भी मारे गये।
उसी समय कुंदुज शहर के बाहर चाहर दारा जिले के साइचिनार इलाके में इसी प्रकार की घटना में तीन तालिबान आतंकवादी मारे गये जबकि एक पुलिस अधिकारी की भी माैत हो गयी।
स्थानीय अधिकारी ने रविवार को बताया कि दोनों घटनाओं के दौरान सात पुलिसकर्मी घायल हो गये जबकि छह आतंकवादी भी घायल हुए हैं।
युद्धग्रस्त देश के 34 प्रांतों में से 20 से अधिक में सुरक्षा बलों और तालिबान आतंकवादियों के बीच झड़प अप्रैल की शुरुआत से जारी हैं। तालिबान ने अप्रैल में विद्रोही आक्रमण शुरू किया था।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।