एक तरफ पुलिस का फ्लैग मार्च दूसरी और शहर में बदमाशों का सरेराह आपस में चली गोलिया
जालंधर: पुलिस द्वारा लोक सभा चुनाव के मद्दे नज़र शहर में कल फ्लैग मार्च निकला ता की लोगो में आत्मविश्वास बढ़े और दूसरी और शाम को बदमाशों के 2गट्टो में गोलिया चली
जानकारी के मुताबिक अजित नगर में कांग्रेस वर्करो की मीटिंग के दौरान जिसमे की जालंधर सेंट्रल के विधायक भी हाज़र थे दो गट्टो के लोग जिनका पुराना विवाद चल रहा था आपस में पुरानी रंजिश को लेकर हाथापाई हो गयी और देखते ही देखते आपस में ईटे बरसाने लग गए। विधयक वेरी के कुछ समर्थको ने उनकी सुरक्षा को देखते हुए इक वर्कर के घर में ले गए। कुछ देर बाद इक दूसरे को चैलेंज करते हुए चले गए फिर दुबारा देर शाम एक ग्रुप हत्यारो समेत अये और दूसरे ग्रुप लीडर की सैनेट्री की दुकान जो जयमल नगर में हमला बोल कर उसे लहू लुहान करके दुकान के बाहर 5-6 हवाई फायर करते हुए चेतावनी दी की अगर आगे उनके रास्ते में अगर वह या उनका कोई साथी आया तो उसे मौत के घाट उतर दिया जाए गा।
मोके पर पहुंची रामा मंडी पुलिस ने तफ्तीश शुरू करदी और कहा हमला वरो को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाए गा। लोगो में ये देख कर एक दहशत की लैहर पहुंच गयी लोग ये सवाल कर रहे है की एक तरफ पुलिस लोगो से वैध हथ्यार जमा करवा रहे है और दूसरी तरफ ये लोग सरे आम हथ्यार चला रहे है।