लोकसभा चुनाव के दौरान 14 मई को जैमल नगर में हुई फायरिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शिवम चौहान पुत्र अजय कुमार निवासी मोहल्ला के तौर पर बताई गई है। प्रैसवार्ता के दौरान डीसीपी गुरमीत सिंह, ए.डी.सी.पी डी.सुडारविजी, ए.सी.पी हरसिमरत सिंह चेत्रा ने बताया कि 15 मई सिमरनजीत सिंह पुत्र मनमोहन सिंह निवासी उपकार नगर ने पुलिस को सूचना दी थी कि 14 मई को रात के करीब 9:00 बजे वह जयमल नगर में अपनी सेंटरी की दुकान पर अपने दोस्त लक्की कल्याण निवासी अजीत नगर अमन बासी गांधी नगर राहुल वासी नूर महल साहिल साहू के साथ बातचीत कर रहा था। इसी दौरान साहिल सिद्धू के फोन पर सुखराज सिंह लाहोरिया का पैसे लेने को लेकर फोन आया सुखराज ने बातचीत करके कहा कि पैसे लेनदेन की यह बात यहीं खत्म कर देते हैं, कुछ समय बाद चनप्रीत सुखराज इलू और उनके साथ 15 से 20 के करीब युवक दुकान के बाहर आगे उन्होंने पटाखे जैसी आवाजें सुनी युवकों के हाथों में बेस्ट बैट, डंडे, लोहे की रॉड थी उन लोगों ने इन्हीं हथियारों के बल पर उनकी दुकान पर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। हमलावरों ने साहिल शाहू से मारपीट की और 14 मई को 3:00 बजे के करीब रछपाल मिंटू के घर चुनाव प्रचार के संबंध में मीटिंग की जा रही थी। इसी दौरान सुखराज लाहोरिया के चाचा वहां पर मौजूद था इसी दौरान घूरने को लेकर वहां पर विवाद हो गया इस मामले में पुलिस ने सुखराज लाहोरिया इलु, चनप्रीत, शमा,राजू, मनीष, नंदी निहंग, राहुल अरोड़ा ,गोना के खिलाफ घर पर हमला करने और तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज करके राहुल को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान शिवम चौहान ने बताया कि 14 मई को वह अपने जानकर सिमरजीत सिंह की दुकान पर बैठा था, वहां पर लक्की कल्याण, अमन राहुल साहिल उर्फ साहू मौजूद थे। साहिल के फोन पर दूसरे पक्ष से सुखराज लाहोरिया का पैसे लेने को लेकर फोन आया इसी दौरान फोन पर उनकी आपस में बहस बाजी हो गई 9:00 बजे के करीब सुखराज लोरिया और चनप्रीत के साथ 15 से 20 के करीब युवक वहां पर आ गए उन्होंने गाली-गलौज की और वहां पर तोड़फोड़ की इसी दौरान उसने अपने अवैध हथियार पिस्टल के साथ हवाई फायर कर दिए और दूसरे पक्ष की तरफ फायर किए थे इस मामले में पुलिस सुखराज लाहोरिया पूरन सिंह उर्फ इलू को गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने पूछताछ के दौरान बताया था कि सिमरनजीत सिंह सेंट्री की दुकान के बाहर साहिल साहू खड़ा हुआ था, सिमरनजीत की दुकान के अंदर तोता उर्फ शिवम चौहान लक्की कल्याण अमल राहुल खड़े थे उन्होंने दुकान के ऊपर से उन पर बोतले बरसानी शुरू कर दी। इसी दौरान शुभम चौहान और तोता ने पिस्टल के साथ 23 हवाई फायर किए इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। इसी मामले में शिवम चौहान उर्फ तोता को गिरफ्तार कर लिया है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।