
दिल्ली: घरेलू वायदा बाजार में बुधवार, 21 जनवरी को सोने और चांदी के दामों में तेज उछाल देखने को मिला। Multi Commodity Exchange पर सोना और चांदी दोनों ही मजबूत तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जिससे निवेशकों और खरीदारों का ध्यान एक बार फिर कीमती धातुओं पर गया हैMCX पर 5 फरवरी 2026 एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर बुधवार को 1,51,575 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोना 1,50,565 रुपये पर बंद हुआ था। सुबह करीब 9:45 बजे सोने की कीमत बढ़कर 1,55,886 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई, यानी एक ही दिन में करीब 5,300 रुपये की तेजी दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में सोना 1,55,946 रुपये के उच्च स्तर तक भी पहुंचा।सोने के साथ-साथ चांदी में भी मजबूती देखने को मिली। MCX पर 5 मार्च 2026 एक्सपायरी वाली चांदी 3,25,903 रुपये प्रति किलो के आसपास कारोबार कर रही थी। यह पिछले बंद भाव की तुलना में करीब 2,200 रुपये की बढ़त दिखाता है। शुरुआती सत्र में चांदी ने 3,26,487 रुपये प्रति किलो का हाई लेवल भी छुआ।