जालंधरः हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्रा भानूप्रिया ने जीएनडीयू द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में बीएससी (बायोटेक्नालिजी) सेमेस्टर छठा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। भानूप्रिया ने २३४३ अंक प्राप्त किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने भानूप्रिया को बधाई दी तथा उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि साइंस के क्षेत्र में एचएमवी सर्वश्रेष्ठ इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवा रहा है। यह छात्राओं की कड़ी मेहनत ही है, जिसके परिणामस्वरूप छात्राएं सर्वोतम स्थान प्राप्त करती है। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डॉ. जतिंदर कुमार भी उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।