एच.एम.वी. में वैदिक चेतना शिविर का आयोजन
हंसराज महिला महाविद्यालय के
छात्रावास में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय
सरीन जी के कुशल निर्देशन व नेतृत्व में पांच
दिवसीय वैदिक चेतना शिविर का शुभार  वन और प्लसटू की छात्राओं के लिए कियागया, जिसका मुख्य  उद्देश्य छात्राओं को वैदिक
मूल्यों व परम्पराओं से अवगत करवाना तथा
मानवीय मूल्यों का संचार करना हैै। इस
शिविर के प्रथम दिवस शिविर की
कोआर्डिनेटर श्रीमती मीनाक्षी स्याल एवं
संयोजिका श्रीमती सुनीता धवन ने शिविर को
प्रारम्भ करते हुए हवन यज्ञ का आयोजन किया
तथा परमपिता परमात्मा से छात्राओं के उज्ज्वल
भविष्य एवं सर्वपक्षीय विकास हेतु मंगल कामनाएं
करते हुए हवन कुंड में आहुतियां डालीं।
उन्होंने छात्राओं को शिविर के बारे में
विस्तार से जानकारी देते हुए शिविर के
उद्देश्य के बारे में बताया। छात्राओं ने
ओ३म् का उच्चारण करते हुए सारे
वातावरण को संगीतमय व ऊर्जावर्धक बना दिया।
तत्पश्चात् भजन संध्या मे श्री प्रद्युमन ने ओममय भजनों
से वातावरण को भक्तिमय बना दिया और उपस्थित
गणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शांति पाठ व
प्रशाद से प्रथम दिवस का समापन हुआ। मंच
संचालन सुश्री सिम्मी ने किया। इस अवसर पर
हॉस्टल वार्डन श्रीमती किरण, श्रीमती वीना व

राजनीतिक विज्ञान विभाग से डा. जीवन देवी भी
उपस्थित थी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।