थाना न:3 के प्रभारी ने चेकिंग,फ्लैग मार्च व पोलिग बूथो की चेकिंग की।
जालन्धर (संदीप ): थाना न:3 के प्रभारी भारत भूषण ने प्रेस में जानकारी देते हुए बताया कि मानयोग पुलिस कमिश्नर के देशों के अनुसार होने जा रहे लोकसभा चुनावों में मद्देनजर रखते हुए थाना न:3 के सभी इलाकों में चेकिंग व फ्लैग मार्च निकाला गया और जालन्धर शहर के रेलवे स्टेशन पर लोगों के समान की चेकिंग अभियान चलाया गया इसी के साथ ही थाना न:3 के पड़ते पोलिग बूथो की चेकिंग की गई थाना न:3 के प्रभारी भारत भूषण ने लोगों से यह अपील की गई कि आप अपना कीमती वोट डालने जरूर जाये वोट डालना सभी लोगों का हक है इसी की साथ कि थाना न:3 के प्रभारी भारत भूषण ने कहा की पुलिस प्रशासन की ओर से आप सभी लोगों के लिए पंजाब पुलिस आप के लिए हर समय आप के साथ ही है
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।