भारत बॉर्डर पर अब भारत एयर डिफेन्स यूनिट तैनात करेगा
आज सेना के बड़े अधिकारियो की एक बैठक में ये फैसला किया गया की पाकिस्तान को मुँह तोड़ जवाब देने के लिए भारत अपने बॉर्डर के नजदीक एयर डिफेन्स यूनिट तैनात करे गा इस बैठक में सेना के उच्च अधिकारियो के इलावा सेना प्रमुख विपिन रावत ने भी भाग लिया जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने एक बड़ी एक्सरसाइज़ के तहत एयर डिफेंस सिस्टम को बॉर्डर के करीब ले जाना तय किया है इस बैठक में बॉर्डर पर लगे एयर डिफेंस यूनिट का रिव्यू किया गया. बैठक में सामने आया कि अगर दोबारा भविष्य में कभी बालाकोट के बाद जैसी स्थिति पैदा होती है, तो इनका इस्तेमाल किया जा सके. अभी ये सभी यूनिट बॉर्डर से दूर हैं और हर तनावपूर्ण जगह पर मौजूद हैं.
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।