नेताओ का जन्म सबसे पहले स्कूल में ही मिलता है इसकी सबसे बड़ी उद्धरण नेतृत्व की होती है जिसमे की स्कूल में बच्चो को कप्तान परफेक्ट और भी सेवाएं देकर उनको एक समृद्ध परम्परा को बनाये रखते हुए आज स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे की विद्याला की निर्देशक सिमा हांडा प्रधानाचार्य हरविंदर कौर और डिंपल मल्होत्रा की उपस्त्थि में एक कार्यक्रम सुबह 10:30 शुरू किया गया इसमें स्कूल परिशिद के सभी सदस्यों को शपत दिलाई गयी और बैच भी दिए गए यह कार्य मोनिका बिलसन द्वारा किया गया। इसका मुख्य उदेश्य छात्रो को अपने कार्य द्वारा स्कूल के अधिकार्यो की उमीदो पर खरा उतरना और अपने वदो को पूरा करना। इसके बाद प्रिंसपल ने सभी को बधाई दी और अपने कर्तव्यों पर खरा उतने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद जो नयी टीम बनाई गयी है उसमे
हेड बॉय- रोहित गिल
हेड गर्ल- नितिका
स्पोर्ट्स कप्तांन -लखविंदर सिंह
ध्रुव हाउस कप्तांन – दिशा शर्मा
प्र्लाथ हाउस कप्तांन -मुस्कान कौर
श्रवण हाउस कप्तांन -शरणदीप कौर
आरुणि हाउस कप्तांन -जसकरण कौर
इस अवसर पर कक्षा 11 वी के बच्चो को मेमेन्टोस और प्रमणपत्र दिए गए और अलग अलग एक्स्ट्रा कलाक्षेत्र के विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया इसके इलावा 100% अटैंडेंस और हैंडराइटिंग वाले बच्चों को भी संमामित किया गया इसके इलावा सभी ऑफिस बेअर्स को मुबारक बाद दी गयी और उनको अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभाने के लिए कहा गया यह सब बाते बच्चो को प्रेरित करने क लिए स्कूल की डाइरेक्टर सीमा हांडा ने कहे। इसके इलावा स्कूल की प्रिंसपल मेडम ने कहा की सभी बचे अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभाए।