जालंधर शहर के रेलवे स्टेशन में यात्रियों को जागरूक करने के लिए जागो वोटर जागो मोहीम जारी।मुकेश वर्मा
जालन्धर (संदीप ): कांसुमर एंड ह्यूमन राइट्स रक्षा समिती की और से जालंधर शहर के रेलवे स्टेशन में यात्रियों को जागरूक करने के लिए जागो वोटर जागो मोहीम के तहत 19 मई को होने वाले लोक सभा चुनावों में वोटरो से वोट ज़रूर डालने की अपील की गई व वोट का महत्व बताया गया इस अवसर पर समिति के चेयरमैन मुकेश वर्मा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से कहा की कुछ लोग यह सोचकर अपना वोट डालने नहीं जाते कि मेरे एक वोट से क्या होने वाला है जो की बहुत ग़लत बात है आपका वोट आपका भविष्य तय करता है अपने मतदान पर गर्व करे, वोट करे जरूर करें । इस मौक़े पर समिति के अध्यक्ष कीर्ति दत्ता ने कहा की आपका वोट आपका औज़ार इसका उपयोग करे बेहतर कल गढ़ने में । इस अवसर पर महासचिव संजीव भगत,कोषाध्यक्ष अश्वनी चोपड़ा,राजेन्द्र कुमार,सुखविंदर सिंह,बिटटु जी , सुरिदंर विलियम ,राजेन्द्र शेखर आदि।