जालंधर- देहात पुलिस के हाथ उस समय बड़ी सफलता लगी जब पुलिस पार्टी ने अलग-अलग जगहों पर नाकाबंदी दौरान पांच नशा तस्करों को काबू कर उनके पास से डेढ़ किलो हैरोइन, 5 किलो अफीम, दो मोबाइल व डोंगल, एक मोटरसाइकिल और एक ब्रीज़ा कार बरामद कर ली। जानकारी देते हुए एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया की सीआईए स्टाफ के एएसआई परविंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित मकसूदां से करतारपुर की ओर गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली की जेल में बंद पुष्पिंदर सिंह उर्फ नोनी पुत्र मनिंदर सिंह निवासी गुलमर्ग कॉलोनी लद्धेवाली और गुरजंट सिंह उर्फ भोलू पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी हवेलिया थाना सराय अमानत खां अपने कारिंदों के जरिए हैरोइन सप्लाई का धंधा चला रहे हैं। आज भी उनका करिंदा गौरव चौहान पुत्र नरिंदर कुमार निवासी बाबू लाभ सिंह नगर बस्ती बावा खेल अपने मोटरसाइकिल पर हैरोइन की सप्लाई देने के लिए करतारपुर की तरफ जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने मेन जीटी रोड करतारपुर पिंड काहलवां के पास नाकाबंदी कर ली। नाकाबंदी दौरान पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। तभी पुलिस पार्टी को पिंड काहलवां की तरफ से एक काले रंग का मोटरसाइकिल आता हुआ दिखाई दिया जिसे एक मोना युवक चला रहा था। पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त युवक को रोककर उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम गौरव चौहान पुत्र नरिंदर कुमार बताया। पुलिस ने आरोपी के किट बैग की तलाशी ली तो उसमें से डेढ़ किलो हैरोइन दो मोबाइल फोन और डोंगल बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी पर थाना करतारपुर में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से आगे पूछताछ कर रही है।

इसी प्रकार चौकी शंकर के इंचार्ज एएसआई परमजीत सिंह को सूचना मिली की नशा तस्कर संजय चौधरी पुत्र उदय चौधरी निवासी ट्रांसपोर्ट नगर मेवला थाना ट्रांसपोर्ट नगर मेरठ यूपी और बबलू कुमार उर्फ बबलू पुत्र जगबीर सिंह निवासी बुधपुर थाना इचौली मेरठ यूपी अपनी ब्रिजा गाड़ी में नकोदर की तरफ से जंडियाला अफीम की सप्लाई देने आ रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर चौकी इंचार्ज ने पुलिस पार्टी सहित नाकाबंदी कर ली। तभी पुलिस पार्टी को नकोदर की तरफ से एक ब्रिजा गाड़ी आती हुई दिखाई दी। एसआई इंदरजीत सिंह ने साथी पुलिसकर्मियों की सहायता से गाड़ी को रोक लिया और गाड़ी में सवार दोनों व्यक्तियों का नाम पूछा। गाड़ी में सवार व्यक्तियों ने अपना नाम बबलू कुमार और संजय चौधरी बताया।

पुलिस पार्टी ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के गियर बॉक्स के पास से पुलिस को एक प्लास्टिक का लिफाफा पड़ा हुआ मिला। लिफाफे की जांच करने पर उसमें से डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस पार्टी ने दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर गाड़ी जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसी प्रकार थाना भोगपुर के एस आई अजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित भोगपुर से पिंड मोगा शुगर मिल की तरफ जा रहे थे। तभी पुलिस पार्टी को रेलवे फाटक के पास दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस पार्टी को देख दोनों व्यक्ति घबरा गए और वापस मुड़ने लगे। पुलिस पार्टी ने दोनों व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी ली तो एक व्यक्ति के हाथ में पकड़े हुए किट बैग में से 2 किलो 600 ग्राम अफीम और दूसरे व्यक्ति की कमर पर बंधे हुए कपड़े में से प्लास्टिक के लिफाफे में से 400 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस पार्टी ने दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम हरदीप सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी छत्तीसगढ़ और सुरजीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी कपूरथला बताया। पुलिस आरोपियों से आगे पूछताछ कर रही है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।