जालन्धरः भारत की विरासत संस्था-कन्या महाविद्यालय, आटोनामस कालेज में भारत सरकार द्वारा प्राप्त दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के चार वर्ष सफलतापूर्वक पूरे होने का जश्न मनाया गया। के.एम.वी. में स्किल डिवैल्पमैंट एजुकेशन के उदेश्शय से 2०15 से डी.डी.यू. कौशल केंद्र चलाया जा रहा है जो इस रिजन में गुुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के अंतर्गत पहला कालेज है जिसे डी.डी.यू. कौशल केंद्र प्राप्त हुआ था। कालेज इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने डी.डी.यू. कौशल केन्द्र की डायरैक्टर गोपी शर्मा, डी.डी.यू. कौशल केन्द्र और अन्य बी.वॉक कोर्सिस के इंचार्ज और फैक्लटी मैंबर्स द्वारा किए गए अथकप्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्किल डिवैल्पमैंट कोर्सिस के माध्यम से करियर में बहुत से विकल्प प्राप्त होते है, जिनके माध्यम से विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करने के अवसर प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि के.एम.वी. रिटेल एसोसिएशनस स्किल काऊंसिल आफ इंडिया, मुंबई के साथ संबंधित है जिसके माध्यम से छात्राओं को रिटेल सैक्टर के अंतर्गत प्लेसमैंट दी जाती है। उन्होंने बताया कि के.एम.वी. के बी.वॉक इन रिटेल मैनेजमैंट के छात्राओं द्वारा लैवल 1 से लैवल 7 तक सभी लैवल पास किए जा चुके है जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जिन्हें रिटेल एसोसिएशनस स्किल काऊंसिल आफ इंडिया, मुंबई से सैर्टिफिकेशन प्राप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि इस कोर्स की छात्राओं द्वारा यूनिवर्सिटी की टॉप 3 पोजीशनस भी हासिल की गई है। डी.डी.यू. कौशल केन्द्र के अंतर्गत चल रहे डिपार्टमैंट टैक्सटाईल डिजाईन एंड अपैल टैक्नोलॉजी भी छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न व्यवहारिक मैथोडोलॉजी द्वारा स्किल कर रहा है जिसका उदेश्शय भी छात्राओं को मार्किट की मांग के अनुसार तैयार करना है ताकि वे जॉब प्राप्त कर सकें। गौर हो कि कालेज में डी.डी.यू. कौशल केंद्र के अंतर्गत 6 स्किल डिवैल्पमैंट बी.वॉक कोर्सिस एनीमेशन, रिटेल मैनेजमैंट मैनेजमैंट एंड सैक्टेरियल प्रैक्टिसिस, फोटोग्राफी एंड जर्नलिज्म, न्यूट्रीशियन एक्सरसाईज एवं हैल्थ, टैक्सटाईल डिजाईन एंड अपैरल टैक्नोलॉजी और ब्यूटी एंड वैलनैस चलाए जा रहे है। वर्ष 2०18 से तीन नए एम.वॉक. कोर्सिस एनीमेशन एंड वी.एफ.एक्स., रिटेल मैनेजमैंट और टैक्सटाईल डिजाईन और अपैरल टैक्नोलॉजी और एक ब्यूटी एंड वैलनैस कोर्स चलाया जा रहा है। इन कोर्सिस के अंतर्गत विभिन्न छात्राओं का कई राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय कं पनियों में प्लेसमैंट हो रही है जिसमें बी.वॉक न्यूट्रीशियन की श्रीमति रेणु की न्यो फिटनैस जिम में डायटीशियन के तौर पर और मनदीप की श्रेयास फैमिली डाईट क्लीनिक में प्लेसमैंट हो चुकी है।
सुखमनप्रीत कौर, एनीमेशन प्राईम फोकस वल्र्ड, मोहाली स्टूडियो में रोटोस्कोपिक पेंट आर्टिस्ट के तौर पर, काजल शर्मा, स्टूडैंट आफ एडवांस डिप्लोमा इन एनीमेशन प्रीतम फिल्म प्रोडक्शन में थ्री डी आर्टिस्ट के तौर पर, कर्मप्रीत, वीडियो एडीटर के तौर पर वी.आई.वी. मोशन पिक्चर्स में प्लेसड हो चुकी है। महक, दैनिक सवेरा में ट्रेनी एडीटर के तौर पर, प्रिया और भूपिंदर, डिप्लोमा इन एनीमेशन थ्री.डी. आर्टिस्ट के तौर पर प्रीतम फिल्म प्रोडक्शन प्राईवेट लिमिटिड में कार्यरत है और कमलप्रीत कौर, बी.वॉक एनीमेशन, फोटोग्राफिक स्वंय का एस.एस. प्रोडक्शनस नाम का एंट्रीप्रिन्यूरल वैंचर चला रही है। इसके साथ-साथ डी.डी.यू. कौशल केंद्र के अंतर्गत चल रहे कोर्सिस का विभिन्न कंपनियों के साथ एम.ओ.यू. साईन है जिसके अंतर्गत छात्राओं को व्यवहारिक ट्रेनिंग देने के साथ-साथ जॉब प्लेसमैंट भी दी जा रही है। जिसमें बी.वॉक फोटोग्राफी और जर्नलिज्म का जानी मानी मीडिया हाऊसिस अजीत समाचार, जी.पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, एफ-9 मीडिया, शमशीर कम्यूनिकेशन लिमिटिड, डेली पोस्ट और पंजाब ट्रिब्यून.काम के साथ एमओयू साईन है और बी.वॉक रिटेलडिजाईन और अपैरल टैक्नोलॉजी की छात्राओं को नवोदित डिजाईनरज के तौर पर हर साल के.एम.वी. में होने वाले फैशन शो में भाग लेने का अवसर दिया जाता है। इस फैशन शो में छात्राएं डिजाईनर के तौर पर ही नहीं बल्कि माडल के तौर पर भी अपनी कला का प्रदर्शन करती है। बी.वॉक न्यूट्रीशियन एक्सरसाईज एंड हैल्थ का भी हैल्थ केयर सैक्टर स्किल काऊंसिल, पंजाब इंस्टीचियूट आफ मैडीकल साईंस सोसायटी, जालंधर और सरकारी मैडीकल कॉलेज, चंडीगढ़ के साथ और ब्यूटी एंड वैलनैस का अमित मेकओवरर्स, ब्यूटी स्पाज, मिलानो इंस्टीचियूट आफ ब्यूटी एंड वैलनैस, बियांड ब्यूटी सैलून, जालंधर और ब्यूटी एंड वैलनैस सैक्टर स्किल काऊंसिल के साथ एम.ओ.यू. साईन है।