कन्या महाविद्यालय, जालंधर
के.एम.वी. कालजीएट स्कूल की 12वीं की
छात्राओं का शानदार परीक्षा
परिणाम
के.एम.वी. कालजीएट सीनियर सैकंडरी स्कूल,
जालंधर की छात्राओं ने पंजाब स्कूल
शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए 12 वीं
परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन
करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया।
हियूमैनिटी•ा में से नवरो•ा कौर ने 92
प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालजिएट स्कूल में से
पहला स्थान हासिल किया जबकि मैडीकल
स्ट्रीम में से श्रुति 92 प्रतिशत अंकों के साथ
पहले स्थान पर रही। इसके साथ ही 1०+2 नान
मैडीकल की छात्रा रणदीप और 1०+2
कामर्स की छात्रा पलक शर्मा ने 89 प्रतिशत
अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने
इस अवसर पर बात करते हुए बताया कि
कालजिएट स्कूल का पूरा परीक्षा
परिणाम ही शानदार रहा।
छात्राओं ने अच्छी प्रतिशतता हासिल की तथा
बहुत सारे विषयों में छात्राओं ने 1००
प्रतिशत अंक भी प्राप्त किए। पलक शर्मा और
कशिश ने ई-बिजनैस विषय में 1०० फीसदी अंक
हासिल किए जबकि गणित विषय में इतिका जगगी ने
सबसे अधिक 96 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसके साथ
ही ड्राईंग एंड पेटिंग विषय में सिमरन
और हरनीत ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और
श्रुति व गुरलीन ने बायोलॉजी विषय में 98
प्रतिशत और 97 प्रतिशत अंक हासिल किए।
रणदीप कौर ने कैमिस्ट्री विषय में सबसे
अधिक 95 प्रतिशत अंक हासिल किए। 29 छात्राओं
ने बोर्ड परीक्षाओं में 8० प्रतिशत से अधिक अंक
प्राप्त किए और 214 छात्राओं ने यह
परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की। विद्यालय
प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस
शानदार परीक्षा परिणामों पर
होनहार छात्राओं के साथ-साथ उनके
मार्गदर्शक अध्यापकों व माता पिता को
मुबारकबाद दी।