कन्या महाविद्यालय, जालंधर

के.एम.वी. कॉलजीएट स्कूल में टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन

के.एम.वी. कालजीएट सीनियर सैकंडरी स्कूल,
जालंधर में छात्राओं के व्यक्तित्व के सर्वपक्षीय
विकास के उदेश्शय से टैलेंट हंट प्रतियोगिता
का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ
मुख्यातिथि के रुप में शामिल हुई विद्यालय प्राचार्या
प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी जी द्वारा ज्योति प्रज्जवलन के
साथ हुआ। प्राचार्या जी ने छात्राओं को
प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं
उनमें छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करने और
पहचान देने के साथ ही उनमें आत्मविश्वास की
भावना का भी संचार करती है। इसलिए सभी
छात्राओं को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-
चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि
भविष्य में उनकी प्रतिभा की ओर अधिक निखारने में
विद्यालय उनको हर प्रकार से सहयोग देगा।
उन्होंने कहा कि देश के विकास में युवाओं की
अहम भूमिका होती है तथा युवाओं को देश के अच्छे
नागरिक बनकर देश के विकास में योगदान देना
चाहिए। इस अवसर पर ग्रुप डांस, कोरियोग्राफी,
सोलो डांस, ड्यूट डांस, सोलो डांस, रंगोली,
मॉडलिंग, सोलो सांग, गिद्धा आदि मुकाबलों में
छात्राओं ने अपनी प्रतिभा को मंच पर प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या महोदया ने विजेता
छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित एवं
प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिता
के पुरस्कार इस प्रकार रहे।

मिस फ्रैशर: आदिति
सैकण्ड रनर्जअप: स्मृति
फस्ट रनर्जअप: रुपाली
मिस एलीगैंट : भाविका

मिस चार्मिंग : जेसिका
डुअट डांस: विशाखा और कोमल (प्रथम स्थान)
मेघा और प्रदीप (दूसरा स्थान)
अर्शप्रीत और जसप्रीतप (तीसरा स्थान)

सोलो सांग : जाहनवी (पहला स्थान)
गुरसीरत और साक्षी (दूसरा स्थान)

आरुषी (तीसरा स्थान)

ग्रुप डांस : स्पार्कल एंड स्पंकस (पहला
स्थान)
पिंक एंजल्स (दूसरा स्थान)
वैरी (तीसरा स्थान)
कोरियोग्राफी: 1०+2 कामर्स टीम (स्टडी थीम) प्रथम स्थान
1०+2 नान मैडीकल टीम ( वूमैन
इम्पॉवरमेंट) दूसरा स्थान
सोलो डांस : ईधा (प्रथम स्थान)
नवप्रीत (दूसरा स्थान)
सुजाता (तीसरा स्थान)

कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्या महोदया ने विजेता
छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित  एवं
प्रोत्साहित किया । उन्होंने के.एम.वी. कॉलजिएट
स्कूल की कोआर्डिनेटर श्रीमती वीना दीपक को तथा
उनकी सारी टीम को कार्यक्रम के सफल आयोजन
पर मुबारकबाद दी । इस अवसर पर मैडम
हरदीप, रजिस्टरार, के.एम.वी., डॉø मधुमीत,
डीन, स्टूडैंट वैल्फेयर, डा.गुरजोत, डा.
नीरज मैनी, अध्यक्ष कामर्स विभाग, डा. नीतू चोपड़ा
एवं गीतिका, उपस्थित रहे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।