के.एम.वी. कालिजिएट स्कूल में स्टूडैंटवैल्फेयर विभाग द्वारा स्टूडैंट आफिस
पदाधिकारियों को शामिल किया गया।
के.एम.वी. कालिजिएट सीनियर सैकंडरी स्कूल,
जालंधर में स्टूडैंट वैल्फेयर विभाग
द्वारा स्टूडैंट आफिस पदाधिकारियों
को शामिल किया गया। इस विभाग की गतिविधियों
के संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए
विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने
बताया कि यह विभाग छात्राओं के सर्वपक्षीय
विकास के साथ-साथ उनको विभिन्न प्रकार की
सहायता तथा लाभ प्रदान करने में निरंतर
कार्यशील रहेगा। वर्णननीय है कि
के.एम.वी. के स्टूडैंट वैल्फेयर विभाग के
अंतर्गत विभिन्न क्लब तथा सैल विद्यार्थियों की भलाई
तथा मार्गदर्शन के लिए काम कर रहे है।
रीडरस क्लब, सैपलिंगस आफ लाईफ क्लब,
स्टूडैंट वैल्नैस क्लब, रैड रीबन क्लब,
स्ट्रैस बस्टर क्लब, काऊंसलिंग सैल, एंटी
रैगिंग सैल तथा ग्रीवीएंस रिड्रैसल सैल के नाम
वर्णननीय है। जो विद्यार्थियों को अपनी
महत्वपूर्ण सेवाओं के द्वारा सुविधाएं
प्रदान कर रहे है। विद्यालय की बुक बैंक
के द्वारा ज़रुरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्क
पुस्तकें प्रदान की जाती है। विभिन्न कक्षाओं
के प्रतिनिधियों से गठित की गई स्टूडैंट
काऊंसिल द्वारा अनुशासन, साफ-सफाई तथा
हास्पिटैलिटी के किए जाते कार्य प्रणाली
को और भी आसान करते है। इस अवसर पर
डा. मधुमीत, डीन, स्टूडैंट वैल्फेअर,
श्रीमति वीना दीपक, इंचार्ज, कालिजिएट स्कूल
श्रीमति रजनी मरवाहा, तृप्ती अरोड़ा,
श्रीमति रिचा विज, श्रीमति अल्पा, सुफालिका
कालिया और बबीता उपस्थित थे। इसके साथ ही
विद्यार्थी प्रतिनिधियों में मनराज, आदिति, नवरूप,
अर्शप्रीत कौर, गुरदेव, सानिया ठाकुर,
अशविंदर, दिशा खुराना, गुरलीन, साक्षी,
भवनीत कौर, याति अवस्थी और ईशा उपस्थित
रही। विद्यालय प्राचार्या ने इस खास अवसर पर
स्टूडैंट वैल्फेयर विभाग को
मुबारकबाद दी।