के.एम.वी. कॉलजिएट सीनियर सैकंडरी
स्कूल में एक्सटैंपर प्रतियोगिता का आयोजन

के.एम.वी. कॉलजिएट सीनियर सैकंडरी
स्कूल, जालंधर में 1०+1 और 1०+2 के विद्यार्थियों
के लिए एक्सटैंपर प्रतियोगिता का आयोजन
किया गया। हर वर्ग के विद्यार्थियों ने इस
प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यार्थियों से जुड़े विषयों, समाजिक
विषयों से संबंधित विषय दिए गए थे। प्रिंसीपल प्रो.
अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विद्यार्थियों को संबोधित
करते हुए कहा कि एक्सटैंपर एक बहुत ही
विलक्ष्ण तरीका है जिसके साथ इंसान अपने
हुनर को तराश सकता है। प्रिंसीपल ने
विद्यार्थियों की तारीफ की और उनको इस
प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के
लिए प्रेरित किया। उन्होंने विजेताओं को
ट्राफियां देकर सम्मानित किया। पहला
इनाम आदिती और ख्याति 1०+1 आर्टस ने जीता,
दूसरा ईनाम बलजोत 1०+2 आर्टस और तीसरा
ईनाम बीरप्रताप 1०+1 कामर्स के हिस्से
आया। स्मृति 1०+1 आर्टस और अशविंदर 1०+2
नान मैडीकल को कंसोलेशन प्राई•ा से
सम्मानित किया गया। प्रिंसीपल ने विद्यार्थियों को
प्रेरित करते हुए कहा कि इस तरह की
प्रतियोगिताएं पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थी जीवन
का हिस्सा होनी चाहिए। क्योंकि यह
प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा
करती है और उनको बेहतर संचार
हुनर प्रदान करती है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।