के.एम.वी. कालजीएट स्कूल द्वारा कुकिंक
विदाउट फायर प्रतियोगिता का सफल आयोजन
के.एम.वी. कालजीएट सीनियर सैकंडरी स्कूल
के होम साईंस विभाग द्वारा 1०+1 और 1०+2
की छात्राओं के लिए कुकिंग विदाउट
फायर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस
प्रतियोगिता में पूरे जोश व उत्साह से भाग
लेते हुए छात्राओं ने किसी भी इंधन का
उपयोग ना करते हुए कई नवीनतम और संतुलित
व्यंजनों को बना कर सब का दिल जीता। इसके
साथ ही इस प्रतियोगिता के दौरान बनाए गए
व्यंजनों को विद्यालय में एक स्टाल लगा कर
प्रर्दशित किया गया जिसमें डाईट नमकीन,
सीड मिक्स, ग्रीन टी, आंवला कैंडी और घर
की बनी हुई म्यूज़ली को खूब सराहना मिली।
इसके इलावा छात्राओं के लिए एक क्विज़
प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें
छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की दालों, अनाज
तथा खुराक की मिकदार को पहचाना। विद्यालय
प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए होम साईंस
विभाग को मुबारकबाद देते हुए कहा कि
ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को अपने हुनर को
निखारने एवं संवारने के लिए एक उचित मंच
प्रदान करते है।