जालंधर :एकलव्य स्कूल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बच्चों के दिवस संबंधी एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाजिक विज्ञान की अध्यापिका साक्षी क़रीर ने स्कूल के बच्चों को जानकारी देते हुए बताया की 25 मई के दिन करीब 20 देशों से गुमशुदा हुए बच्चों को इकठा कर अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बच्चों के दिवस के तौर पर स्थापित किया गया। उन्होंने बताया की हर दिन पारिवारिक सदस्यों की कुछ लापरवाहियों के कारण बहुत सारे बच्चे गुमशुदा हो जाते है। बहुत ही कम ऐसे बच्चे होते हैं जोकि खुद अपने घर पहुंच जाते हे या फिर लोग उन्हें ढूंढ कर उनके परिवार से मिला देते हैं , लेकिन अधिकतर बच्चे अप्रकृतिक हादसों का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने बताया की कुछ सावधानियाँ बरतने से बच्चों को गुमशुदा होने से बचाया जा सकता है। उन्होंने बच्चो को स्वयं सुरक्षा सम्बन्धी विशेष जानकारी दी। स्कूल के चेयरमैन जे.के गुप्ता ने कहा कि स्कूल की निदेशिका सीमा हांडा और प्रधानाचार्य अरविंदर कौर की देख रेख में स्कूल के बच्चों को जागरूक करने के लिए समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा की बच्चो की सुरक्षा के लिए स्कूल के अधियापकों के साथ साथ बच्चों के माता पिता और आस पड़ोस के लोगो को भी खास ध्यान रखना चाहिए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।