कन्या महाविद्यालय, जालंधर
के.एम.वी. में इनवैस्टमैंट अवेयरनैस विषय
पर फैकल्टी डिवैल्पमैंट प्रोग्राम का आयोजन
भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय
आटोनॉमस कालेज, जालंधर के पी.जी.
डिपार्टमैंट आफ कामर्स एंड बिजनैस
एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा इन्वैस्टमैंट
अवेयरनैस विषय पर फैकल्टी डिवैल्पमैंट
प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस फैकल्टी
डिवैल्पमैंट प्रोग्राम में श्री मोहित और
ईश, डायरैक्टर रुपी स्टॉप इस प्रोग्राम
में बतौर रिसोर्स पर्सन थे। निवेश की अलग-अलग
किस्मों और प्रक्रियाओं से जागरुक करवाने
के उदेश्शय से आयोजित हुए इस प्रोग्राम में
माहिर मेहमानों ने संबोधित होते हुए समूह
स्टाफ मैंबरों को म्यूचुअल फंडस, इक्यूएटी,
डैट्स आदि के साथ-साथ विभिन्न स्कीमों की
विस्थार सहित जानकारी प्रदान की। इसके साथ
ही उन्होंने इनवैस्टमैंट के क्षेत्र में जीवन
बीमा, फिक्स डिपोज़िट और पब्लिक
प्रोवीडैंट फंड के बारे भी प्रकाश
डालने के साथ-साथ इनसे प्राप्त लाभ के बारे
में भी बताया। इसके अलावा उन्होंने
मल्टीपलीसिटी आफ रिर्टनस और म्यूचुअल
फंडस में निवेश करने की सुरक्षित विधि
अपनाने के लिए भी सभी को सलाह दी। विद्यालय
प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने आए हुए
मेहमानों के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते कामर्स
विभाग के इस प्रयास की सराहना की।