के.एम.वी. की छात्राओं ने जहांगीर सराए

का किया दौरा

भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय,
आटोनॉमस कालेज, जालंधर के इतिहास
विभाग द्वारा छात्राओं को नकोदर के
न•ादीक गांव जहांगीर में स्थापित दक्षिणी
सराए यां नकोदर सराए के दौरे के
आयोजन किया गया। जहांगीर सराए के नाम
से प्रसिद्ध इस ऐतिहासिक स्थान की फेरी के
दौरान छात्राओं सराए की चारदीवारी
में बने हुए किले, सराए व गुंबदों का दौरा
किया तथा इनकी उसारी में उपयोग की गई
विधियों और आर्कीटैक्चर की विस्थार सहित
जानकारी हासिल की। विद्यालय प्राचार्या
प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस फेरी के सफल
आयोजन के लिए इतिहास विभाग को
मुबारकबाद देते हुए कहा कि ऐसे
एजुकेशनल ट्रिप ना केवल छात्राओं को
अपनी संस्कृति और विरासत की जानकारी
प्रदान करते है बल्कि उनको विभिन्न विषयों से
जुड़े हुए ऐतिहासिक पक्षों के बारे में भी
बताते है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।