कन्या महाविद्यालय, जालंधर

के.एम.वी. को प्रतिष्ठित इंडिया टूडे मैगज़ीन
द्वारा विभिन्न श्रेणी में दिया गया पहला रैंक

  1.  बेस्ट वैल्यू फॉर मनी कैटेगरी में
    पहला रैंक प्राप्त
  2.  कालेज के फैशन डिज़ाईनिंग विभाग
    को वैल्यू फॉर मनी में पहला रैंक
  3.  फैशन डिज़ाईनिंग के लिए राष्ट्रीय
    स्तर पर सबसे कम ट्यूशन फीस में
    पहला रैंक
  4.  बीबीए के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सबसे कम
    ट्यूशन फीस में पहला रैंक
  5.  कालेजस इन बीसीए में देश के टॉप-2०
    कालेजस में शामिल और वैल्यू फॉर
    मनी कैटागिरी में पंजाब में पहला
    स्थान
  6.  राष्ट्रीय स्तर पर फैशन
    डिज़ाईनिंग में टॉप-3० कालेजस में
    शामिल
  7.  राष्ट्रीय स्तर पर कामर्स के 75 कालेजस
    एवं साइंस व आर्टस में टॉप-12० कालेजस
    में शामिल

भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय
आटोनॉमस कालेज, जालंधर को देश की
प्रतिष्ठित इंडिया टूडे मैगज़ीन द्वारा
विभिन्न श्रेणी में देश के कालेजों में से
पहला रैंक दिया गया है। इस उपलब्धि पर
विस्तार से प्रकाश डालते हुए कालेज
प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया
कि के.एम.वी. इस रिजन का पहला वूमन कॉलेज
है जिसे स्वायत्त संस्था का स्टेट्स प्राप्त
हुआ है और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में

सुधार लाने के उदेश्शय से कई कदम
उठाए गए है। केएमवी ने अपनी उपलब्धियों में
एक और अलंकृत जोड़ते हुए कॉलेज में चल
रहे कई कोर्सिस जैसे बीसीए, फैशन
डिज़ाईनिंग और बीबीए आदि में राष्ट्रीय
स्तर पर टॉप रैकिंग प्राप्त की है।
कॉलेज के फैशन डिज़ाईनिंग और बीसीए
ने बेस्ट वैल्यू फार मनी के लिए देश भर
के सभी कॉलेजस में पहला रैंक और बीबीए
ने दूसरा रैंक हासिल किया है। कॉलेज
के फैशन डिज़ाईनिंग और बीबीए कोर्स ने
सबसे कम ट्यूशन फीस कैटेगिरी में देश
के सभी कॉलेजस में पहला स्थान प्राप्त किया
है। उन्होंने बताया कि केएमवी का बीसीए
कोर्स देश के बेस्ट कॉलेज कैटेगरी में
टॉप-2० कालेज में शामिल और पंजाब में
वैल्यू फार मनी कैटागिरी में बेस्ट
कॉलेज घोषित किया गया है। इसके साथ-साथ
कामर्स में राष्ट्रीय स्तर पर टॉप-75
कॉलेजस में और साइंस एवं आर्ट्स में टॉप
12० कॉलेजस में शामिल किया गया है।
कॉलेज प्राचार्या ने कहा कि प्रतिष्ठित
मैगज़ीन द्वारा कालेज को विभिन्न कैटेगरी
में दी गई टॉप रैकिंग दर्शाती है कि
केएमवी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए
देशभर में ब्राण्ड बन चुका है। विद्यार्थियों
को 21वीं सदी की मांग के अनुसार स्किल करने
के लिए सभी कोर्सिस के स्लेब्स में सुधार किया
गया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में
अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई नवीनतम स्किल
बेस्ड प्रोग्राम चल रहे हैं ताकि एक या दो
वर्षों तक केएमवी में पढ़ाई करने के बाद
अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के तहत फारेन
यूनिवर्सिटी में अगली पढ़ाई की जा सके।
इसके अलावा कॉलेज में विद्यार्थियों को शिक्षा
के साथ-साथ जीवन के नैतिक व मौलिक मूल्यों में
निपुण करने के उदेश्शय से कई कार्यक्रम

फाउंडेशन कोर्स, नैतिक शिक्षा, व्यक्तित्व
विकास, सोशल आउटरीच प्रोग्राम, जेंडर
सेन्सिटिज़ोशन, सेल्फ डिफैंस और रिजनिंग
व मैंटल एबीलिटीज़ आदि चलाए जा रहे
हैं। यह वैल्यू एडिड प्रोग्राम विभिन्न
समैस्टरों में पढ़ रही सभी छात्राओं के
लिए आवश्यक है जिनके ग्रेड प्रत्येक समैस्टर
के डिटेल माक्र्स कार्ड में शामिल किए
जाएंगे। कालेज प्राचार्या ने इस उपलब्धि का
श्रेय केएमवी मैनजिंग कमेटी के प्रैज़ीडेंट
चन्द्र मोहन जी और सदस्यों द्वारा लिए गए
मार्गदर्शन और सहयोग को दिया। इसके साथ-
साथ कॉलेज प्राचार्या ने केएमवी की
छात्राओं और फैकल्टी मैंबर्स को इस
उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने
कहा कि केएमवी हमेशा से ही गुणवत्ता
पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के अग्रसर है
यही कारण है कि वैल्यू फॉर मनी
कैटेगरी में केएमवी देश के टॉप
कॉलेजस में शामिल हो गया है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।