दिल्ली: देश भर के होटल, रेस्टोरेंट और छोटे-बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बजट को थोड़ी राहत मिली है। दिसंबर की शुरुआत के साथ ही कमर्शियल LPG सिलेंडर एक बार फिर सस्ता हो गया है। लगातार कई महीनों की कटौती के बाद व्यावसायिक गैस का दाम अब और कम हुआ है, जिससे फूड बिज़नेस और सर्विस सेक्टर की लागत पर सीधा असर देखने को मिलेगा।कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 10 रुपए की कमी लागू हो चुकी है। नवंबर में भी दाम घटे थे, जब प्रति सिलेंडर 5 रुपए कम किए गए थे। साफ है कि इस साल कमर्शियल गैस पर सरकार लगातार संशोधन कर रही है, जिससे व्यापारिक उपयोगकर्ताओं को समय-समय पर राहत मिलती रही।राजधानी में अब 19 किलो का कमर्शियल LPG सिलेंडर 1580.50 रुपए में मिलेगा।पहले इसकी कीमत 1590.50 रुपए थी।वहीं दूसरी ओर, 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में इस बार भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली में घरेलू LPG की कीमत अप्रैल के बाद से स्थिर है और अभी 853 रुपए पर बनी हुई है