एम.जी.एन आदर्श नगर जालंधर के प्री प्राइमरी विंग में मातृ दिवस मनाया गया ।

10 मई 2019-जालंधर

हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगो की सजावट देखी,

लेकिन सालों साल देखा है माँ को

उसके चेहरे पे न कभी थकावट देखी न ममता में कभी मिलावट देखी।

प्री प्राइमरी विंग में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमे
बच्चों को माँ की एहमियत के बारे में बताया गया कि कैसे माँ अपने स्वार्थ को त्यागकर अपने कष्टों
को भूलकर बच्चे का पालन पोषण करती है। माँ के स्नेह और त्याग का पृथ्वी पर कोई उदाहरण
मिलना संभव नहीं है।
बच्चों ने माँ के महत्व को दर्शाता हुआ एक समूह गान भी पेश किया। नर्सरी और यू.के.जी. के छात्रों
ने अपनी माताओं के लिए विशेष कार्ड बनाये। एल.के.जी. के छात्रों ने अपनी माताओं के लिए
क्राफ्ट्स वर्क करके प्यार का टोकन तैयार किया।
इस मौके पर प्रिंसिपल स. के एस. रंधावा, वाईस प्रिंसिपल स. गुरजीत सिंह, हेड मिस्ट्रेस श्रीमती
संगीता भाटिया और प्री प्राइमरी इंचार्ज श्रीमती सुखम इस विशेष प्रार्थना सभा का हिस्सा बने।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।