Parneet Kaur is Congress-Akali Bharti on showing black flags

समानाः समाना के गांव कुलारां में चुनावी सभा करने पहुंची परनीत कौर को अकालियों ने कांग्रेस द्वारा पंचायती चुनाव में धक्केशाही का आरोप लगा काली झंडियां दिखाईं। इससे भड़के कांग्रेसी समर्थक अकालियों से भिड़ गए। दोनों पक्षों में हाथापाई हुई और फिर पत्थरबाजी शुरू हो गई। इससे 3 महिलाओं समेत 6 लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर 8 अकालियों समेत 38 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। हमले में जख्मी लोगों की पहचान कांग्रेसी पंच जसविंदर, सरपंच हरदीप की माता नछत्र कौर और अकाली समर्थक सुखविंदर कौर और जसबीर कौर समेत 2 अन्य शामिल हैं। वहीं, अकाली कैंडिडेट सुरजीत सिंह रखड़ा लोगों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे।

जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, इस सीट पर चुनाव हिंसा का खतर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। गांव कुलारां में हुए पंचायत चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार हरदीप सिंह ने अकाली उम्मीदवार दर्शन सिंह को महज 4 वोटों से हराया था। दर्शन सिंह का आरोप है कि कांग्रेस ने धक्केशाही कर हरदीप को 4 वोटों से जिताया। इसके खिलाफ उन्होंने कोर्ट में केस भी दायर किया हुआ है। वीरवार को गांव में परनीत कौर की चुनावी सभा की जानकारी मिलने पर दर्शन सिंह अपने समर्थकों को साथ लेकर विरोध करने पहुंच गए। परनीत की सुरक्षा में तैनात पुलिस फोर्स ने अकालियों को कुछ दरी पर रोक लिया। विधायक निर्मल सिंह के साथ परनीत एक घंटे तक चुनावी सभा में रहीं। परनीत कौर के जाने के बाद मौके पर पहुंचे अकालियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। रोके जाने पर दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस मौके चुनावी सभा को संबोधित कर रहे शुतराणा के कांग्रेसी विधायक निर्मल सिंह ने धमकी दे डाली कि- जे इनां ने परनीत नाल ऐदां कीता ऐ, तां हुण ऐह वी तैयार रैहण। सुरजीत रखड़ा ते डॉ. धर्मवीर गांधी जित्थे वी जाणगे, असीं भाज्जी दोगुणी करके मोड़ांगे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।