सहारनपुरः मायावती की चुनावी रैली में RLD चीफ अजीत सिंह को मंच पर चढ़ने ही तब दिया गया जब उनके जूते व मौजे नीचे ही उतरवा दिए गये जबकि मायावती खुद जूते पहने बैठी थी।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजीत सिंह इस लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा के गठबंधन में शामिल है तथा उनकी पार्टी तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अभी चुनावों के परिणाम भी नहीं आये है लेकिन मायावती ने अजीत सिंह को उनकी जगह दिखा दी है।
अखिलेश यादव और अजित सिंह को पीछे छोड़ते हुए इस बार मायावती महागठबंधन का एक मुख्य चेहरा बनकर उभरी हैं जिसमें कार्यक्रमों से लेकर, रैलियों तक के सारे फैसले वे खुद ले रही हैं. अखिलेश तथा अजीत सिंह मायावती को फॉलो करते हुए ही नजर आ रहे हैं. इस दौरान मायावती की तानाशाही भी साफ तौर पर देखी जा रही है।
एक अख़बार में छपी खबर की मानें तो जैसे ही अजित सिंह ने मायावती और अखिलेश यादव के पीछे-पीछे मंच पर चढ़ना शुरु किया, वैसे ही बसपा के एक को-ऑर्डिनेटर ने अजित सिंह से जूते उतारने को कह दिया. उसने आरएलडी अध्यक्ष को बताया कि मायावती को पसंद नहीं है कि मंच पर उनके सामने कोई जूते पहनकर बैठे, सिवाय खुद उनके. मायावती का अपने साथी के साथ ऐसा रवैया देखकर सब हैरान रह गए..हालाँकि ये नहीं बताया गया है कि इस दौरान अखिलेश ने जूते उतारे थे या नहीं