मोदी सरकार ने आँखे बंद कर अपने निजी स्वार्थ के लिए पुरे देश में लूट मचा रखी – अवतार हैनरी

जालन्धर (संदीप ): लोकसभा चुनाव सन 2019 को लेकर नार्थ हलके के वार्ड न: 60 के लक्ष्मीपूरा में कांग्रेस की बैठक पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के उप प्रधान अवतार हैनरी के नेतृत्व में हुई। हैनरी ने जनता को सम्बोदित करते हुए कहा की जो सरकार जनता की समस्या का समाधान नहीं कर सकती उसे सत्ता में रहने का कोई हक़ नहीं। हैनरी ने कहा कि पिछले पांच वर्षो से सत्ता का सुख भोग रही मोदी सरकार के अच्छे दिन तो आ गए लेकिन देश की आम जनता को परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा मोदी सरकार ने देश की इडस्ट्री को दोनों हाथों से निचोड़ दिया आज इनकी वजह से पंजाब में करीब 22000 फैक्ट्री बंद हो चुकी है या इंडस्ट्री मालिक इस गठबंधन सरकार से तंग आकर अपनी फैक्ट्री को दूसरे राज्यों में शिफ्ट कर चुके है जिसका सीधा प्रभाव पंजाब की बेरोजगारी पर पड़ रहा है लेकिन इस मोदी सरकार के नेताओं ने आँखे बंद कर अपने निजी स्वार्थ के लिए पुरे देश में लूट मचा रखी है। कांग्रेस के उम्मीदवार व् सांसद चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि आज देश का जो विकास आपके सामने है वह कांग्रेस की देन है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के नाम पर मोदी ने देश की जनता को सड़क पर ला दिया। जनता के पैसे को सरकारी खजाने में जमा करा दिया। चौधरी ने कहा कि मोदी ने लोकसभा चुनाव के पहले कहा था कि विदेश से काला धन लेकर आएंगे और सभी के खाते में यह पैसा जमा कराया जाएगा। अब आप के पास कोई भाजपा प्रत्याशी आता है तो उसको अपनी पास बुक दिखाइए वह विदेश का काला धन कहा गया। इस दौरान आम पार्टी के नेता सतपाल बिंद्रा ने आम पार्टी की नीतियों ने तंग आकर कांग्रेस का हाथ थामा। सांसद चौधरी और अवतार हैनरी ने सतपाल बिंद्रा का कांग्रेस में स्वागत किया और कहा कांग्रेस अपने हर कार्यकर्त्ता को पूरा सहयोग देगी। इस बैठक में कांग्रेसी नेता गुलशन शर्मा ,वरिंदर कौशल , पार्षद अवतार सिंह , पार्षद कुलदीप भुल्लर , पूर्व डिप्टी मेयर डा तरसेम लाल भारद्वाज ,चौधरी रामकुमार ,पूर्व पार्षद हरिपाल सोंधी ,जयपाल कक्कर , यशपाल बिंद्रा ,अशोक गुप्ता , ललित मित्तल ,महेश गुप्ता , सतपाल गुलाटी ,आशु सिंगला ,धर्मवीर मित्तल , टीनू सोंधी ,टीटू मल्होत्रा , अश्वनी मित्तल ,कमलजीत धीमान , सतपाल बिंद्रा ,सुधीर कपूर , मुदित शर्मा ,विनोद मित्तल ,गौरव बांसल ,आकाश पासी ,सुरेश गोयल , अश्वनी चड्ढा आदि मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।