मोदी सरकार दलितों और ओ बी सी का आरक्षण ख़त्म करना चाहती है -बावा हैनरी

जालन्धर (संदीप ): लोकसभा चुनाव सन 2019 को लेकर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के उप प्रधान अवतार हैनरी और विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य अवतार जूनियर हैनरी ने कांग्रेसी उमीदवार चौधरी संतोख सिंह के समर्थन में कबीर नगर , गाजीगुला ,प्रीत नगर ,किला मोहल्ला ,ईसा नगर , गोपाल नगर और भगत सिंह कॉलोनी में बैठके की। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हैनरी ने भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार पर की मोदी सरकार के नेता दलितों और ओ बी सी का आरक्षण ख़त्म करना चाहती है। आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत के इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए पूर्व मंत्री हैनरी ने कहा की मोदी सरकार की विचारधारा भी आर एस एस वाली है। भाजपा दलितों और पिछड़ी श्रेणी वर्ग को आरक्षण देने से नाखुश है और आरक्षन को ख़त्म करना चाहती है.हैनरी ने कहा कांग्रेस ही दलितों की हितेषी है और कांग्रेस पार्टी ने सदा ही दलितों और गरीबो के हक़ की लड़ाई लड़ी है और हमेशा लड़ती रहेगी। उत्तरी हलके के विधायक अवतार जूनियर हैनरी ने अपने संबोदन में कहा की देश के हालात इतने ख़राब पहले कभी नहीं हुए थे. हैनरी ने केंद्र की मोदी सरकार पर विफल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश में कानून – व्यवस्था की हालत अब तक के इतिहास में सबसे बुरी स्थिति में है। उन्होंने कहा कांग्रेस के 60 सालों के शासन में देश की स्तिथि ख़राब नहीं हुई थी। अंत विधायक ने जनता को यह आश्वासन दिया की इस बार फिर केंद्र में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी और देश फिर खुशहाल होगा। इस बैठक में पार्षद सरफो देवी , पार्षद पति प्रीत खालसा , कामरेड राज कुमार , तारा सिंह नागरा , रोदचंद , यशपाल भगत ,लखबीर सिंह , गोल्डी , लक्की ,गौरव मागो , जिंदु , धर्मपाल , मनोज , नवन सेठी , तिलक राज , मोनू पटियाल , अजीत सिंह आदि मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।