एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स ने 7 दिवस NSS यूनिट दवरा फिटनेस कैंप का आयोजन किया इसमें डॉ. सुचरिता शर्मा ने NSS कैंप की जानकारी देते हुए बताया की सलारपुर गाँव यह कैंप लगाया जायेगा। जिसमें अध्यापक और विद्यार्थी न केवल गाँव के लोगो को नशामुक्त करने का संकल्प दिया जायेगा। उनको साफ सुथरा और स्वस्थ जीवन के बारे में बताया जायेगा। उन्हों ने बताया की 7 दिनों तक चलने वाले इस कैंप में गाँव के लोगो के लिए योग और तंदरुस्ती की कक्षा क्राफ्ट की वर्कशाप और कुकिंग की कक्षा का भी प्रबंध किया जायेगा ताकि गाँव के लोग स्वयं के लिए भी कोई रोज़गार शुरू कर सके कैंप के दौरान पहले दिन दोपहर को क्लीनिनेस ड्राइव में विद्यार्थयों ने गाँव के लोगों को स्वछता के महत्व के प्रति जगरूक करते हुए सॉलिड और वेस्ट के प्रबंध के बारे में जानकारी दी। प्रधानाचार्य डॉ. सुचिरता शर्मा ने NSS यूनिट की डीन डॉ. अपरा, डॉ. मोनिका बाहरी मेडम जसप्रीत, मैडम कोमल, एवं श्री हरदीप सिंह की कैंप के पहले दिन शुभकामनाये दी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।