एपीजे स्कूल में ऑफ फायर कुकिंग का आयोजन

आज एपीजे स्कूल टांडा रोड जालंधर में ऑफ़ फायर कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। यह प्रतियोगिता पांचवी से ले के आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थयों के लिए करवाई गयी विद्यार्थियों का उत्साह देखने लायक था। प्रतियोगिता का निर्णेय श्रीमती अलका तथा श्रीमती सोनिआ द्वारा लिया गया। स्कूल के कोडिनेटर श्रीमती दीप्ती कौशल ने सभी कक्षाओं में जाकर बच्चो का कार्य देखा और सराहना की।

विजेताओं की सूचि इस प्रकार है
कक्षा 5
1- अंकित खन्ना
2-भव्य शर्मा और नूर कहोली
3-भव्य कपूर और जगाने अग्गरवाल
कक्षा 6
1-हरजोत सिंह
2-दिया खैरा
3-पूर्णिमा और शाम चावला
कक्षा 7
1-दिव्या शर्मा
2-काश्वि बंसल और अदिति चोपड़ा
3-अबीर गोयल और आशीष चोपड़ा
कक्षा 8
1-संची दत्ता
2-राघव आनंद और चैतन्य खन्ना
3-नमन त्रेहन और त्रिशामान

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।