Radha Rani's house raids, police caught illegal liquor, 11 turtles recovered

होशियारपुर : टांडा के कांग्रेसी पार्षद राधा रानी के घर से एक्साइज और पुलिस की टीम ने रेड कर अवैध शराब और 11 कछुए बरामद किए थे। इस मामले में पुलिस ने पार्षद की सास बचनी को गिरफ्तार और पार्षद के पति राजकुमार पर पर्चा दर्ज किया था, जबकि राधा रानी और उसकी ननद भोली पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर डीएसपी टाडा गुरप्रीत सिंह गिल और वन विभाग के डीएफओ को इस संबंधी जानकारी दी। सूचना मिलते ही टाडा थाना के प्रभारी हरगुरदेव सिंह, एडीशनल एसएचओ दर्शन सिंह, एएसआइ मनिंदर कौर समेत पुलिस पार्टी मौके और पहुंची।इस मौके जब जंगलात विभाग के डीएफओ गुरशरण सिंह सैनी ने कहा कि कछुए कोई भी व्यक्ति अपने घर नहीं रख सकता और न ही बेच सकता है। हमारी टीम ने कछुए अपनी कस्टडी में ले लिए हैं और बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।