कल हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत और एक ICU में
जालंधर (नितिन कौड़ा): कल हुए बाइक सवार युवको जो हादसा हुआ था उसमे से पार्थ नमक युवक की आज सुबह मौत हो गयी जिसमे से श्री नामक युवक की हालत अभी भी नाज़ुक है आपको जालंधर में शुक्रवार शाम दो बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए थे। दरअसल, बीएमसी चौक के नजदीक दो बाइक सवार जा रहे थे, अचानक सड़क पर खड्डा आ जाने से इनका संतुल्न बिगड़ गया और वह सड़क की दूसरी तरफ चले गए। दूसरी ओर से आ रहे ट्रक से इन बाइक सवारों की टक्कर हो गई थी। इस हादसे के बाद दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए थे जिन्हें पिम्स में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया बाद में इन्हे अरमान अस्पताल में लेजाया गया।
युवकों की पहचान पार्थ और श्री के रुप में हुई है जो लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में पढ़ते है। मूल रुप से यह लखनऊ के रहने वाले है। डाक्टर्स से मिली जानकारी के अनुसार, ज्यादातर चोटें युवकों के सिर में लगी है। मौके पर पुलिस ने हादसे की जानकारी युवकों के परिजनों को दे दी है।