स्थानीय संस्कृति के.एम.वी. स्कूल के खेल मैदान में एमचौर टेनिस बॉल,क्रिकेट असोसिएशन के सहयोग से करवाई जा रही संस्कृति प्रतिभा लीग अंडर 14 लड़को के टेनिस बॉल क्रिकेट के दूसरे दिन सी.टी.पब्लिक स्कूल की टीम ने सेठ हुकम चंद एस.डी. पब्लिक स्कूल न्यू प्रेम नगर। जबकि एक अन्य मैच में मेज़बान संस्कृति के.एम.वी. ने आई.वी.वाई. वर्ल्ड स्कूल को संघर्ष पूर्व मैच में हरा कर सैमीफाइनल में प्रवेश किया सी.टी.पब्लिक स्कूल के प्रयांशु व संस्कृति के.एम.वी. स्कूल के दिव्यांश को मैन ऑफ़ दा मैच देकर सम्मानित किया इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रचना मोंगा ने विजेता टीम को शुभकामना देके सैमीफाइनल मैचों में बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया
सैमीफाइनल मैचों में दर्शन अकादमी की टीम पुलिस डी.ए.वी. की टीम जबकि मेज़बान संस्कृति के.ऍम.वी. की टीम सी.टी.पब्लिक से भिड़ेगी