आइ लीग द्वारा संचालित विद्यार्थयों के लिए MUN द्वारा सैन्च्लित सभाओ का आयोजन किया गया जिसका संचालन थे लॉरेंस स्कूल सनावर्त कसौली हिल्स हिमाचल में किया गया जिसमे IVY वर्ल्ड के 9 छात्रों ने भाग लिया जिसमे अलग अलग राजनैतिक अर्थशास्त्र तथा अंतर्राष्ट्र स्तर पे होने वाली घटनाओ तथा उनके मूलयांकन के लिए हर संभव प्रयास किया गया इसके साथ साथ सयुक्त चार्टर समीक्षा का संधि उलंघन आदि जिसमे देश के भिंन भिन राज्यों से आये प्रतिभागियों अपनी विवेकशीलता को दर्शाते हुए वे उस विषय पक्श विपक्श पर अपनी विचार धारा का प्रदर्शन किया इसमें भाग लेते हुए IVY के विद्यार्थयों ने अपनी जागरूपता को दिखते हुए सवतंत्र अध्यनशीलते में विशेष पकड़ दिखाई इस सभा में आकर झा अपने विचारो को आदान प्रदान किये और विचारो और अपनी कार्यकुशलता को भढ़ाने के लिए प्रयोग करके भी देखा और यह जीवन में नील का पत्थर साबित होगा और विशेष रूचि पैदा होगी विद्यालय की प्रधानाचार्य एस. चौहान ने कहा की आज के विद्यार्थियों के लिए ज़रूरी है की वह हर प्रकार की चुनोतियो को झेल कर आगे बढ़े।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।