कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप का आयोजन

सीखने और मस्ती का मौसम: कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, जालंधर में समर कैंप में
आनंददायक पल पैरेंट्स तथा ग्रैंडपैरेंट्स के साथ
मुझे बताओ और मैं भूल गया। मुझे सिखाओ और मुझे याद है। मुझे शामिल करो और
मैं सीखता हूँ।
27.5.19 से 31.5.19 तक स्कूल के प्रांगण में कक्षा द्वितीय से कक्षा आठवीं तक के
विद्यार्थियों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया, जो कि मस्ती भरी गतिविधियों
से भरपूर था । बच्चे बड़ी बेसब्री से इसका इंतजार करते हैं | समर कैंप जैसी गतिविधियाँ
बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा का विकास करती हैं तथा बच्चों में छिपी प्रतिभा को उजागर
करती हैं। विद्यार्थियों में नए कौशलों का विकास करने के लिए विभिन्न आयु वर्ग व
रूचि के अनुसार विभिन्न गतिविधियों का

 

आयोजन करवाया गया, जिसका सभी
विद्यार्थियों ने खूब आनंद उठाया व उन्हें मई की चिलचिलाती गर्मी को भी भुलाने पर
मजबूर कर दिया। इसका उद्देश्य बच्चों को नई चुनौतियों के लिए तैयार करना एवं नए
आयामों की ओर ले जाना है |
समर कैंप के मुख्य आकर्षण
अपाहिज आश्रम का दौरा
बच्चों में सहानुभूति पैदा करने त

था सामाजिक रूप से जागरूक नागरिक बनाने के

उद्देश्य से छठी तथा आठवीं क

क्षा  के विद्यार्थियों को अपाहिज आश्रम का दौरा करवाया
गया| बच्चों ने वहां रहने वाले लोगों से बातचीत की तथा उन्हें चादरें उपहार स्वरूप भेंट
की | बच्चों ने उनके समक्ष गीत गाए व लघु नाटिकाएँ प्रस्तुत कर उनका मनोरंजन
किया, जिसका उन्होंने  खूब लुत्फ़ उठाया | यह बच्चों के लिए अत्यंत विनम्र तथा  गहन
अनुभव था|
सेलिब्रेटिंग मदरहुड
अपनी माँ के अगाध स्नेह की प्रशंसा करते हुए कक्षा पाँचवी से आठवीं तक के बच्चों ने
अपनी माताओं को अपनी कक्षाओं में आमंत्रित

किया, जिसे बच्चों व अध्यापिकाओं ने

दिल से सजाया था। जब बच्चों ने अपनी माताओं का स्वागत करते हुए उन्हें बैजेज तथा
मुकुट  पहनाए तो संपूर्ण वातावरण स्नेहमयी हो गया। विद्यार्थियों ने ध्यान गतिविधि,
नृत्य, गीत- संगीत, कविताओं तथा

विभिन्न खेलों द्वारा अपनी माताओं के अथकप्रयासों
की प्रशंसा करते हुए  उनके प्रति आभार व्यक्त किया। सभी माताओं ने भी जुंबा करके
तथा श्रीमती ग्रेस डेनियल तथा श्री वर्मा के साथ बातचीत करके अद्भुत समय व्यतीत
किया। सभी माताएँ अपने साथ स्वादिष्ट नाश्ता तैयार करके लाई थीं, जिसे उन्होंने अपने
बच्चों के साथ मिल बाँट कर खाया। उन्होंने विभिन्न प्रकार की हँसी- मजाक व मस्ती से
भरपूर गेम्ज़ में भाग लिया और इस का आनंद उठाया। ये पल सभी के लिए
अविस्मरणीय समृतियाँ बन चुके थे |
बैक टू रूट्स
कक्षा तृतीय तथा चतुर्थ के विद्यार्थियों के लिए बैक टू रूटस थीम गतिविधि का
आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपने ग्रैंडपैरेंट्स के साथ यादगार पल बिताए।
इसमें बच्चों ने अपनेग्रैंडपैरेंट्स से अनेक पुराने गीत, कविताएँ लोक कथाएँ तथा उनके
समय की बातें सुनी। सभी के लिए यह एक आश्चर्यजनक क्षण था, जब उन्होंने कक्षा
अध्यापिकाओं के साथ मिलकर पुराने लोकगीत गाए। उस समय ऐसा लग रहा था कि
जैसे समय ठहर सा गया हो और सभी पिछले समय में चले गए हों। इसी के साथ
उन्होंने अनेक प्रकार की गेम्स में भाग लेते हुए चाटी दी लस्सी, गुड़ की चाय, मट्ठी, गुड़
पारे का भी आनंद उठाया। यह एक उत्साह एवं आश्चर्य का मिलाजुला रूप था जब इन
बच्चों ने खुद अपने हाथों से पंजाबी व्यंजन जैसे चूरी, लस्सी कथा शिकंजवी आदि बनाए
तथा चखे।
आर्ट एडवेंचर
बच्चों को आत्म अभिव्यक्ति तथा रचनात्मकता के अवसर प्रदान करवाते हुए आर्ट एंड
क्राफ्ट गतिविधियों के अंतर्गत मास्क, बर्ड हाउस, फिरकी, फोटो फ्रेम, ज्वेलरी बॉक्स तथा
कोलाज ऑन एक्सप्रेशन आदि भी बनाने सिखाए गए।
मैजिक शो
कक्षा द्वितीय के बच्चों के लिए मैजिक शो का आयोजन भी करवाया गया, जिसका
उन्होंने हैरानी तथा उत्साह के साथ भरपूर मज़ा लिया।

इसके अतिरिक्त बच्चों ने स्कूल की काउंसलर श्रीमती ग्रेस डेनियल के साथ रुचिकर
तथा जानकारी से भरपूर सेशन बिताया। इस सेशन में उन्होंने बच्चों को गुस्से पर काबू
पाने तथा शांत रहने के टिप्स भी बताए। उन्होंने गीत- संगीत व नृत्य के साथ- साथ
साइंस क्लब गतिविधियों में भी भाग लिया। जिसमें उन्होंने साइंस के अनेक प्रयोग अपने
हाथों से करके देखे कथा सत्य तथ्यों को जाना।
विद्यार्थियों ने सभी गतिविधियों का आनंद उठाते हुए स्वतंत्र तथा पोषित वातावरण में
मिलजुल कर कार्य करना सीखा। ऐसे कार्यक्रम बच्चों को कुछ नया सीखने के सुनहरी
अवसर प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर लर्निंग विंग्स के चेयरमैन श्री अजय भाटिया, वाइस चेयरमैन श्री नितिन
कोहली, प्रैजीडेंट श्री दीपक भाटिया, मेम्बर ऑफ़ स्कूल मैनेजमेंट श्री मती मोना भाटिया
और पूजा भाटिया, सीनियर एग्जी़क्यूटिव डायरेक्टर श्री जे. के. कोहली, सी ई ओ डॉ.
बृजेश कुमार ,चीफ एजुकेशन ऑफिसर सुश्री दीपा डोगरा, लर्निंग विंग्स के डायरेक्टर
ऑपरेशन श्रीमती गीता महाजन, श्रीमती मीनू हुरिया व प्रिंसिपल श्रीमती किरणजोत
ढिल्लों ने समर कैंप में भाग लेने वाले सभी बच्चों को तथा उनके द्वारा किये गए कार्यों
की भरपूर सराहना की तथा भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित
किया | उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि समर कैंप ऐसा अद्वितीय प्लेटफार्म है
जहां बच्चों में स्वनिर्भरता, आत्मविश्वास, सहानुभूति, सामाजिकता जैसे गुणों का विकास
होता है। उन्होंने यह भी कहा कि समर कैंप जैसी गतिविधियाँ बच्चों को नए मित्र बनाने
तथा नए कौशलों को सीखने का सुनहरी अवसर प्रदान करती हैं |

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।