विश्व नो तंबाकू डे पर सेंट सोल्जर छात्रों ने पेश की लघु नाटिका
जालंधर व् सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल जालंधर अमृतसर बइपास में विश्व नो तंबाकू डे मनाया गया।
प्रिंसिपल रीना अग्निहोत्री के दिशा निर्देशों पर छात्रों दिलप्रीत ,तुषार ,जस्मीन ,गगनदीप ,जसनीत ,भावना ,चन्दन
,सुमित ,शिवम् ,दमन ,वरुण ,कृष ,शुभम ,वंशिका ,जसलीन ,शरण आदि ने एक लघु नाटिका पेश की और इसमें
सिगरेट के मॉडल बनाकर इसके खतरनाक परिणामों से अवगत करवाया। छात्रों ने सिगरेट के धुएं से होने वाले गले
के कैंसर ,मुँह का कैंसर , जबड़े का कैंसर आदि के बारे में बताया। छात्रों ने नाटिका में बताया कि तंबाकू का सेवन करने
वाले लोग अपने परिवार को भी खतरे में डालते हैं। तंबाकू के सेवन से सेहत के साथ साथ पैसे की भी बर्बादी करते हैं।
उन्होने तंबाकू का सेवन न करने की अपील की। ग्रुप के प्रो चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा ने छात्रों के इस प्रयास की सराहना
की।