कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में ‘शपथ समारोह’ का आयोजन
कोई भी जन्म से लीडर नहीं होता, बल्कि लीडर बनाया जाता है| इसी
पंक्ति को सार्थक करते हुए कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में शपथ समारोह
का आयोजन किया गया | शपथ समारोह विद्यालय का एक महत्वपूर्ण
आयोजन है, जहाँ नवचयनित छात्र परिषद को निस्वार्थ सेवा की उम्मीद
के साथ जिम्मेदारी दी जाती है और वे अन्य छात्रों के हितों को ध्यान में
रखकर कार्य करते हैं | इसी भावना को लेकर कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल ,
छोटी बारादरी- 2 जालंधर में 27 मई 2019 को शपथ समारोह का भव्य
आयोजन किया गया | छात्र परिषद का हर छात्र उत्साहित था | इससे
संबंधित पिछले दिनों 9 मई 2019 को छात्र परिषद चुनाव का आयोजन
करवाया गया था | इस दिन विद्यार्थियों में मतदान के लिए उत्साह
दिखाई दिया | कई योग्य उम्मीदवारों ने हैड ब्वॉय, हैड गर्ल, हाउस
कप्तान व खेल कप्तान आदि जैसे विभिन्न पदों के लिए नामांकन
करवाया था | अन्य विद्यार्थियों के लिए सही उम्मीदवार का चयन
करना सरल नहीं था | परिणाम सभी प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा
का स्पष्ट प्रतिबिंब था |
चुनाव के परिणाम इस तरह रहे –
हैड ब्वॉय – यशिक जैन
हैड गर्ल – सृजा जैन
सांस्कृतिक कप्तान – सान्या भार्गव
साहित्यिक कप्तान – किरण गोयल
मुख्य संपादक – जैसमीन चाहल
जूनियर हैड ब्वॉय – हाकम सिंह
जूनियर हैड गर्ल – प्रियांशी
खेल कप्तान – तारिश मल्होत्रा
उप खेल कप्तान – रिभव शर्मा
पाइन हाउस कप्तान – आहना भार्गव
पाइन हाउस उप कप्तान – मैत्री जग्गी
सिडार हाउस कप्तान – कनव जैन
सिडार हाउस उप कप्तान – मिशिका भंडारी
मेपल हाउस कप्तान – आदित्य शर्मा
मेपल हाउस उप कप्तान – अक्षित गुप्ता
ओक हाउस कप्तान – नितीश चावला
ओक हाउस उप कप्तान – ग्लोरिया गोसाईं
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती पूजा भाटिया उपस्थित
थी | समारोह का आरम्भ मुख्य अतिथि को गुलदस्ता देकर और प्रार्थना
गीत द्वारा किया गया | चीफ एजुकेशन ऑफिसर सुश्री दीपा डोगरा ने
नव चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी तथा अपने कर्तव्यों का पूरे मन
से पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया | छात्र परिषद द्वारा मार्च पास्ट
प्रदर्शन किया गया | हैड ब्वॉय , हैड गर्ल , खेल कप्तान, चारों हाउस
कप्तान व उप कप्तानों को बैज देकर सम्मानित किया गया | इसके बाद
स्कूल ध्वज, खेल ध्वज तथा चारों हाउस कप्तानों द्वारा ध्वज
हस्तांतरण की महत्वपूर्ण रस्म निभाई गयी | छात्र परिषद द्वारा अपने
कर्तव्य का पालन करने की & शपथ ग्रहण रस्म पूरे सम्मान से निभाई
गयी | | हैड ब्वॉय और हैड गर्ल ने इस मतदान के लिए सभी का
धन्यवाद किया | स्कूल गीत गाया गया और समारोह का अंत राष्ट्रगान
द्वारा किया गया |
इस अवसर पर लर्निंग विंग्स के चेयरमैन श्री अजय भाटिया, वाइस
चेयरमैन श्री नितिन कोहली, प्रैजीडेंट श्री दीपक भाटिया, मेम्बर ऑफ़
स्कूल मैनेजमेंट श्रीमती मोना भाटिया और पूजा भाटिया, सीनियर
एग्जी़क्यूटिव डायरेक्टर श्री जे. के. कोहली, सी ई ओ डॉ. बृजेश कुमार
,चीफ एजुकेशन ऑफिसर सुश्री दीपा डोगरा, लर्निंग विंग्स के डायरेक्टर
ऑपरेशन श्रीमती गीता महाजन, श्रीमती मीनू हुरिया व प्रिंसिपल श्रीमती
किरणजोत ढिल्लों उपस्थित थे । स्कूल प्रशासन ने विद्यार्थियों की
भरपूर सराहना की । प्रिंसिपल श्रीमती किरणजोत ढिल्लों द्वारा सभी
चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गयी व वाइस प्रिंसिपल श्री
नागेश कुमार ने इस समारोह में उपस्थित सभी अध्यापकों व
अभिभावकों का अति धन्यवाद किया | प्रिंसिपल श्रीमती किरणजोत
ढिल्लों ने उन्हें ड्रीम डेअर डू की भावना के साथ जोड़कर अपनी
क्षमता अनुसार अपना कर्तव्य को पूरी निष्ठा सहित निभाने तथा अपने
लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया |