पंचदेव उपासना महादेव मंदिर ने करवाया दूसरा विशाल भगवती जागरण
गायक कुमार संजीव की भेंटों पर झूमे श्रद्वालुगण
लुधियाना. (आर.के.मेहरा): पंचदेव उपासना महादेव मंदिर न्यू हीरा नगर, काकोवाल रोड की ओर से दूसरा विशाल भगवती जागरण बड़ी श्रद्वापूर्वक व धूमधाम से करवाया गया। जिसमें मां की पवित्र ज्योति मंदिर श्री ज्वालामुखी फव्वारा चौंक से लाई गई। जगराते में महामाई का पूजन मंदिर कमेटी की लीलावंती देवी, गीता रानी, मीना पल्लन, लक्की धीर, संजीव कुमार, रजनी, संदीप कुमार, रंजना, दुलीचंद, बलवंत कौर, नवी सिंह, श्यामसुंदर गर्ग, सुखविंदर, बलविंदर ने पंडित बृजकिशोर द्विवेदी द्वारा किए गए मंत्रोच्चारण के साथ किया। मां ज्योति प्रचंड बलवंत कौर व नवी सिंह ने की। इस अवसर पर मुख्य मेहमान विधायक संजय तलवाड़, पार्षद पल्लवी विनायक, पार्षद सुखदेव बावा, पार्षद कुलदीप झंडा, कांग्रेसी नेता विपन विनायक, मां लुधियाना महिला सेवा सोसायटी की प्रधान पिंकी शर्मा, भगवती क्लब के प्रधान अविनाश सिक्का, मंजू सिक्का, राज कुमार शर्मा, सन्नी पहूजा ने विशेष तौर पर पहुंचकर महामाई के दरबार में हाजिरी लगवाई। जगराते में प्रसिद्ध टी-सीरीज कलाकार कुमार संजीव ने मां की भेंटे गाकर उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। जगराते में श्री राधा-कृष्ण की झांकी आर्कषण का केन्द्र रही। मंदिर कमेटी की ओर से आए हुए मेहमानों को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया तथा मां का अटूट लंगर भी लगाया गया। दविन्द्र सिंह लाडी ने कंजक पूजन किया।
इस अवसर पर सुनील कालड़ा, रिपन, हनी, हैल्पिंग हैंडस क्लब के रमन गोयल, कुलदीप धुन्ना, बलविंदर हैप्पी, सन्नी मल्हौत्रा, पंडित अशोक शर्मा, दविन्द्र सिंह लाडी, कमला रानी, कमलेश रानी, ज्योति, राधिका, तरुण बस्सी, बिट्टू बस्सी, आशा बस्सी, प्रदीप कोहली, डिम्पल, आशा रानी आदि मां की आरती की।