शिव सेना समाजवादी ने दिया जामेटो डिलीवरी ब्वॉयज के हक में डी सी पी क्राइम को माग पत्र:-
अगर जामेटो डिलीवरी ब्वॉयज के हक में पदर्शन भी करना पड़े तो शिव सेना समाजवादी हर
शघर्ष करने को तैयार :-थापर , बंटी
चेतन पूरी : शिव सेना समाजवादी ने आज सैकड़ों जामेटो डिलीवरी ब्वॉयज के हक में डी सी पी क्राइम गुरमीत सिंह जी को मागपत्र सौंपा । जिसमे शिव सेना समाजवादी के पंजाब चेयरमैन नरेंदर थापर , युवा प्रभारी पंजाब सुनील कुमार (बंटी) , युवा जिला चेयरमैन चन्द्र प्रकाश , युवा जिला प्रधान सुनील अहीर , पंजाब सेक्टेरी अश्वनी बंटी , जिला वाइस प्रधान राकेश कुमार ने डी सी पी को माग पत्र देकर माग की गई कि जामेटो कंपनी ने डिलीवरी ब्वॉयज के साथ धोखा किया है और जामेटो डिलीवरी ब्वॉयज के रेट घटा कर के उनके पेट पर लात मारी है जो जामेट्रो कंपनी जामेट्रो डिलीवरी ब्वॉयज को रेट दे रहे है उससे उनके घर का गुजरा होना मुश्किल हो चुका है और डी सी पी गुरमीत सिंह को बताया कि जामेटो कंपनी पहले 1डिलीवरी के 35 रुपए फिर घटा करके 30 रुपए डिलीवरी कर दिए फिर उसके बाद घटा करके 25 रुपए डिलीवरी कर दिए और आज घटा करके 20 रुपए पर डिलीवरी कर दिया । शिव सेना समाजवादी ने डी सी पी से माग की जामेटो ब्वॉयज को पहले जो डिलीवरी रेट मिल रहे थे वह उसी रेट पर काम करेगे। और कहा अगर पहले रेट ना मिले तो जामेटो डिलीवरी ब्वॉयज की जो स्ट्राइक है वह लगातार जारी रहेगी। क्युकी शिव सेना समाजवादी के पंजाब चेयरमैन नरेंदर थापर जी की शनिवार को फोन पर दिल्ली में बैठे जामेटो कंपनी के नॉर्थ इंडिया इंचार्ज रॉबिन जी से बात होई थी जिन्होंने कहा था कि वह मंगलवार को आएगे । लेकिन शिव सेना समाजवादी के पंजाब चेयरमैन ने जामेटो नॉर्थ इंचार्ज रॉबिन को मंगलवार आने के लिए कहा लेकिन उन्होंने शुक्रवार को आने को कहा जिसके चलते जामेटो कंपनी के नॉर्थ इंडिया इंचार्ज रॉबिन जी ने शिव सेना समाजवादी के पंजाब चेयरमैन नरेंदर थापर जी से उन्होंने मागलवार को फोन पर वाफदा किया था कि आज मीती 14-5-2019 को जामेटो जालंधर का एप्प शुक्रवार तक बंद कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ ।जिसके चलते आज मीति 14-5-2019 को डी सी पी क्राइम को माग पत्र सौंपा गया और डी सी पी क्राइम ने S.H.O बरादरी थाना जालंधर को मिलने को कहा जहां S.H.O बरादरी ने मौके पर ड्यूटी अफसर को जामेटो जालंधर ऑफिस में भेज कर शुक्रवार तक एप्प बंद करने का आश्वासन दिया ।और अगर ना एप्प। नबंड हुए तो जामेटो के मालिकों पर बनती करवाई की जाएगी। इस मौके सैकड़ों जामेटो डिलीवरी ब्वॉयज शामिल हुये।