शिव सेना समाजवादी खड़ी हुई जमेट्रो डिलीवरी ब्वॉयज के हक में:-
हर कीमत पर जामेट्रो डिलीवरी ब्वॉयज के हक दिलवाकर रहेंगे:- थापर , बंटी
आज शिव सेना समाजवादी के ऑफिस में सैकड़ों जामेट्रो डिलीवरी ब्वॉयज अपनी कंपनी प्रति आ रही मुश्किलें लेकर आए। शिव सेना समाजवादी के पंजाब चेयरमैन नरेंदर थापर , युवा प्रभारी पंजाब सुनील कुमार (बंटी) , पंजाब सेक्टरी अश्वनी बंटी , युवा जिला चेयरमैन चन्द्र प्रकाश , युवा जिला प्रधान सुनील अहीर , को जामेट्रो कंपनी के डलिवरी ब्वॉयज ने बताया कि कंपनी सैकड़ों डिलीवरी ब्वॉयज के साथ धोखा कर रही है और कंपनी की तरफ से महीनों पहले 1 डिलीवरी के 30 मिलते थे और उसके कुछ दिनों बाद फिर कंपनी ने 25 रुपए डिलीवरी कर दी और अब 20 रुपए डिलीवरी मिल रही है कम पैसे मिलने की वजह से डिलीवरी ब्वॉयज ने स्ट्राइक कि होई थी और जामेट्रो कंपनी को चाहिए कि यह डिलीवरी ब्वॉयज जो दिन रात मेहनत करते है और इनके डिलीवरी रेट बढ़ाने चाहिए और कंपनी इन के साथ धोखा कर रही है और आज जब शिव सेना समाजवादी के पंजाब चेयरमैन नरेंदर थापर वा युवा प्रभारी पंजाब सुनील कुमार (बंटी) अपने शिव सेना कार्यकर्ता और सैकड़ों जामेट्रो ब्वॉयज के साथ जालंधर जामेट्रो ऑफिस गए और उनके साथ बात की और उन्होंने दिल्ली जमेटो ऑफिस में बात करवाई जिन्होंने आश्वासन दिया कि मगलवर को वह जालंधर में आकर जामेट्रो ब्वॉयज की मागो को पूरा करेगे और जामेट्रो ब्वॉयज का बनता हक देगे। और शिव सेना समाजवादी हमेशा जामेट्रो ब्वॉयज के साथ खड़ी है और इनका हक इनको दिलवाकर ही रहेगी।