परमजीत कौर खालड़ा को जीत दिलाने के लिए सिख आर्गेनाइजेशन की अपील
30 सिख आर्गेनाइजेशन की तरफ से आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे खंडूर साहिब से बीबी परमजीत कौर खालड़ा जो की लोक सभा के इलेक्शन में पंजाबी डेमक्रेटिक अलाइंस की तरफ से (पंजाबी एकता पार्टी) को पंजाब में अलग अलग ह्यूमन राइट्स और अलग अलग जथेबर्दी द्वारा मिल के इनके हक़ में एक मोहिम चलाई जा रही है जिसका मुख्य उद्श्य कांग्रेस और अकाली दल को पंजाब की सत्ता से दुर रखना क्यों की इनके राज्य में हमेशा ही पंजाब का माहौल बिगड़ता है
इससे पहले इनके पति भाई जसवंत सिंह खालड़ा ने भी मनुखि अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी जिसमे बे कसूर 25000 लाशों को आप उनका संस्कार किया बाद में उन्हें भी लाश का अभी तक पता नहीं चला इसके बाद बीबी जी मनुखि अधिकारों के लिए हमेशा लड़ती रही है सिख आर्गेनाइजेशन की तरफ से ११माई को अपने लैटर हेड पर 2 व्यिक्तयों के साथ अलग अलग जतिबंध्यो द्वारा 3 बजे खंडूर साहिब के वरिंदरा पैलेस में पहुंच कर बीबी परमजीत कौर को भरी मतो से उनकी जीत पक्की की जाये।
इस मोके पर राजिंदर सिंह माजी सुखदेव सिंह फगवाड़ा आदि मौजूद थे।