जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नंगल करार खां में एन्टी टेर्रोरिस्म डे मनाया गया। प्रिंसिपल अवनीत भट्ट के दिशा निर्देशों पर छात्रों राजप्रीत ,जसपिंदर , प्रतिक , जसप्रीत , अमृतपाल ,रोहित ,सुखपाल ,हर्षवीर ,जोरावर ,सुखमनी , कुमकुम ,मुकुल आदि ने रैली का आयोजन किया। “प्लीज स्टॉप टेर्रोरिस्म , वुई वांट पीस, टेर्रोरिस्म डिस्ट्रॉय पीस ,

स्टॉप टेर्रोरिस्म स्प्रेड पीस “आदि के पोस्टर्स पकड़ कर आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए और विश्व शांति की अपील की। छात्रों द्वारा आतकवाद को विश्व शांति की राह में बड़ी रुकावट बताते हुए इसके विरुद खड़े होने को कहा। छात्रों ने कहा कि यूथ को आतंवाद के विरुद सख्ती से खड़े होने को कहा तांकि विश्व को रहने लायक बनाया जा सके। प्रिंसिपल भट्ट ने आज तक हुए आतंवादी हमलों की सख्त निंदा की और इसमें शहीद हुए शहीदों को सभी ने श्रद्धांजलि दी।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।