लायलपुर खालसा कॉलेज (सॉफ्टवेअर विकास) के बीवॉक, विद्याथीओवे ने आईटी
में कंपनी का चयन
कॉलेज की मदद से, कड़ी मेहनत और समर्पण के कारणलायलपुर खालसा कॉलेज के पी.जी. कंप्यूटर विज्ञान और आईटी विद्यार्थीयो टैगोर पोस्ट, बैडीक टेक्नोलॉजी और ओमानयु सोलुशन और इमान टेक्नॉलजी की तरफ से अपनी कम्पनीयो के लिए अलग अलग नोकरिया दी गयी इसपर ख़ुशी प्रकट करते हुए प्रोफेसर जसलीन कौर (डीन) HR डॉक्टर मनहोर सिंह (डीन) और विभाग के मुखी की तरफ से विद्यार्थयों को सम्मानित किया गया कॉलेज के प्रिंसपले डॉ गुरप्रीत सिंह समराह ने बधाई देते हुए कहा वह ज़िंदगी के नये मुकाम हासिल करें और अपने माँ बाप के नाम और कॉलेज का नाम रोशन करे
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।