एच.एम.वी. में समर शॉर्ट कोर्स का शुभारंभ
हंस राज महिला महाविद्यालय जालन्धर एक अग्रणी
संस्था जो 93 वर्षों से भी अधिक समय से महिला सशक्तिकरण
के लिए समर्पित है एवं अपने विशेष उद्यमों हेतु विख्यात है, में
समर फिनिशंग स्कूल अधीन पांच शॉर्ट-टर्म कोर्स जैसे
कुकिंग, डासिंग, कोस्मैटोलॉजी, कम्यूनिकेशन स्किल
एवं फैशन डिज़ाइनिंग का शुभारंभ किया गया। इस
कैम्प की विशेषता यह है कि इस अधीन छात्राओं को अपने
विभिन्न प्रकार के हस्त कौशल की ट्रेनिंग न्यूनत्तम कीमत
पर प्रदान की जाएगी।
प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने इस
अवसर पर कैम्प में शामिल छात्राओं को बधाई दी एवं
उन्हें सुखद व लाभकारी अनुभव प्राप्त करने की
शुभकामनाएं भी दी। कैंप के प्रथम दिवस छात्राओं ने
आधिकारिक एवं अन्य विभिन्न सैशन में भाग लिया। इन
पन्द्रह दिनों के फिनिंशंग स्कूल के अन्तर्गत छात्राएं
फैशन डिजाइनिंग, कुकिंग, कोस्मैटालॉजी इत्यादि के
क्षेत्र में विभिन्न नवीन चीजों के बारे में जानकारी
प्राप्त कर लाभ हासिल करेंगी। स्कूल
कोआर्डिनेटर श्रीमती मीनाक्षी स्याल ने बताया कि
एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राएं विशिष्ट
उत्साह के साथ इस कैंप में हिस्सा ले रही है। डॉ.
अंजना भाटिया अध्यक्षा एच.एम.वी. फिनिशंग स्कूल ने
बताया कि जो इस संस्था के छात्र नहीं है, संस्था उनका
भी इस कैंप में भाग लेने हेतु हार्दिक स्वागत करती है।
कैंप में होममेकर्स एवं प्रोफैशनल्स भी आमन्त्रित है।